Advertisement

Rashtrapati Bhavan

alt
Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन अचानक से चर्चा में है. इसके भव्य 'दरबार हॉल' का नाम बदलकर 'गणतंत्र मंडप' कर दिया गया है. 'अशोक हॉल' को आगे 'अशोक मंडप' के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली स्थित रायसीना हिल पर बना है. भारत का राष्ट्रपति भवन दो लाख वर्ग फुट में फैली चार मंजिला इमारत है जिसमें लगभग 340 कमरे हैं. इतने चैंबर, कॉरिडोर, कोर्ट, गैलरी, सैलून, सीढ़ियां हैं कि पैदल पूरा कवर करने में कम से कम तीन घंटे लग जाएं. राष्ट्रपति भवन को बनाने में कुछ 70 करोड़ ईंटों इस्तेमाल हुआ था. इतना ही नहीं, इस आलीशान महल के निर्माण में 30 लाख घन फीट पत्थर भी लगा. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के अनुसार, एक समय इस ऐतिहासिक इमारत को बनाने में 23 हजार से ज्यादा मजदूर साथ काम कर रहे थे. तस्वीरों में कहानी राष्ट्रपति भवन के निर्माण की.
Jul 26,2024, 9:27 AM IST
alt
Jun 11,2024, 10:42 AM IST
Read More

Trending news