रोहतास की सोनी देवी को राष्ट्रपति भवन से मिला विशेष निमंत्रण, गणतंत्र दिवस में भी होंगी शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606990

रोहतास की सोनी देवी को राष्ट्रपति भवन से मिला विशेष निमंत्रण, गणतंत्र दिवस में भी होंगी शामिल

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की रहने वाली सोनी देवी को इस साल के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सोनी देवी ने अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया था, और इसके बाद वह सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हो गईं. वह आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, और राशन कार्ड बनाने में महिलाओं की मदद करती हैं.

Rohtas Soni Devi

रोहतास: इस वर्ष के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित "एट होम टू रिसेप्शन" कार्यक्रम में रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की निवासी सोनी देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है. सोनी देवी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हैं और उन्होंने अपनी कच्ची मकान को पक्का बना लिया है. इसके बाद, वह राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हो गईं और आसपास की महिलाओं को आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड बनाने में मदद करने लगीं.

सोनी देवी की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इलाके में लोकप्रिय बना दिया और अब वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पक्का मकान पाने वाली 6 लाभार्थियों में शामिल हैं. सोनी देवी को 27 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान और म्यूजियम का भी दौरा करने का मौका मिलेगा. वह इस निमंत्रण से बहुत खुश हैं और 24 जनवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. उनके साथ बिहार स्तरीय तकनीकी सेल के विशेषज्ञ अधिकारी रमेश चंद्र देव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सोनी देवी का कहना है कि वह इस सम्मान से बहुत गर्वित हैं और यह उन्हें और भी प्रेरित करता है कि वह अपनी कोशिशों से और ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सकें. आज, वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहती हैं और साथ ही सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं.

यह एक बड़ी उपलब्धि है और सोनी देवी की मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. उनके जैसे उदाहरण बिहार में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं.

ये भी पढें- Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana: बिहार की महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए मिल रही बड़ी मदद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news