Advertisement

Janmashtami 2022

alt
Aug 20,2022, 12:31 PM IST
alt
Aug 20,2022, 0:33 AM IST
alt
Aug 19,2022, 19:31 PM IST
alt
प्रदेशभर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और तैयारियां जोरों पर है. विश्व की वैष्णव संप्रदाय पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्री नाथद्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जो कि राजस्थान के राजसमन्द जिले में स्थित है. इस मंदिर की सबसे खास बात यहां की दो तोपे हैं. जो कि राजा महाराजाओं के समय से यानी 500 साल से भी ज्यादा से के समय में से चलती आ रही है. बता दें कि यह साल में एक बार यानी सिर्फ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन रसाला चौक में चलती है. इन तोपों को चलते हुए देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आए श्रद्धालु की देखते हैं और जमकर इस पल का आनंद लेते. इस दिन इक्कीस तोपों की सलामी दी जाती है, यानी यह दो तोपे नर और मादा एक एककर 21 बार चलती है.
Aug 19,2022, 19:15 PM IST
Read More

Trending news