Janmashtami 2022: नटखट कान्हा-राधिका ने रचाई रासलीला, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गाने पर किया डांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1309596

Janmashtami 2022: नटखट कान्हा-राधिका ने रचाई रासलीला, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गाने पर किया डांस

बच्चों ने वो कृष्णा है, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, राधा कैसे ना जले, राधा ढूंढ रही है किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा नाचेगी, राधे-राधे राधे बरसाने वाली राधे सहित अनेक मनमोहक गानों पर प्रस्तुतियां दी. 

Janmashtami 2022: नटखट कान्हा-राधिका ने रचाई रासलीला, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गाने पर किया डांस

Jaipur: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में नटखट कान्हा और चुलबुली राधिका फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी सुनील शर्मा ने प्रतिभागी राधा-कृष्ण के स्वरूपों में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की. उन्होनें कहा कि आज के समय धार्मिक और सामाजिक आयोजन से नई पीढ़ी को रूबरू करवाने की पहल में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं. 

कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, एल.एल.शर्मा, राधारमण शर्मा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा और कार्यक्रम संयोजक नमोनारायण अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया. क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि पिंकसिटी प्रेस क्लब में क्लब सदस्यों के मनोरंजन के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी ने बच्चों के साथ-साथ पारिवारिक महौल को बढ़ावा दिया है. 

बच्चों ने वो कृष्णा है, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, राधा कैसे ना जले, राधा ढूंढ रही है किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा नाचेगी, राधे-राधे राधे बरसाने वाली राधे सहित अनेक मनमोहक गानों पर प्रस्तुतियां दी. 

क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने नटखट कान्हा एवं चुलबुली राधिका का स्वरूप धारण कर दर्शकों का मनमोहा. वहीं कान्हा, राधिका, गोपियां ने अठखेलियां की. श्रीकृष्ण में सजे बाल स्वरूपों ने मधुर बांसुरी बजाकर और ब्रज नृत्यों से सभागार का वातावरण गोकुल जैसा बना दिया. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में इन खास रूपों में विराजमान हैं सबके चहेते कान्हा, अनोखी है हर मंदिर की कहानी

संयोजक नमोनारायण अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण के मनमोहक बाल रूप एवं राधिका की मधुर छवि के दर्शन हुए. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नटखट प्रतिभागियों को स्मृति पुरस्कार वितरित किए गए. पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. 

Reporter- Anup Sharma

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

 

Trending news