देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. तो चलिए अब आपको दिखाते है झुंझुनूं के खेतड़ी में स्थित गोपीनाथजी राणावत जी का मंदिर. जो एक महल जैसा ही है. करीब 200 साल पहले 1826 से लेकर 1829 के बीच में यह मंदिर खेतड़ी के पांचवें राजा बख्तावरसिंह द्वारा बनाया गया था. उनकी रानी राणावत कृष्ण की बड़ी भक्त थी. उन्होंने राजा के सामने गोपीनाथजी का मंदिर बनाने की इच्छा जाहिर की तो राजा बख्तावरसिंह ने उड़ीसा से पाषाण पत्थरों से बनी मूर्तियों की स्थापना करवाई. ना केवल मंदिर बनाया, बल्कि पूरे मंदिर को महल का सा रूप दिया गया.