Advertisement

Bihar NDA

alt
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भडकाऊ बयान दे रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा देश में । तक़रीर और शेर पढ़ने वाले मौलाना को जेल में डाल दिया जाता है...मुंबई से उठाकर गुजरात लेकर जाते हैं...मगर नफरती भाषण देने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते...बीजेपी वाले जान ही तो ले सकते हैं इससे ज़्यादा और क्या...हम बातिल को बातिल कहेंगे...हम किसी से समझौता नहीं करेंगे...भारत का संविधान सबको बराबरी का हक़ दिया है...ना झुकेंगे ना डरेंगे। ताल ठोक के में इस्लामिक रिसर्चर अतीक उर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए मैं कोई अपशब्द नहीं बोलूंगा, हमने संविधान को पढ़ा और
Feb 17,2024, 19:24 PM IST
alt
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भडकाऊ बयान दे रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा देश में । तक़रीर और शेर पढ़ने वाले मौलाना को जेल में डाल दिया जाता है...मुंबई से उठाकर गुजरात लेकर जाते हैं...मगर नफरती भाषण देने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते...बीजेपी वाले जान ही तो ले सकते हैं इससे ज़्यादा और क्या...हम बातिल को बातिल कहेंगे...हम किसी से समझौता नहीं करेंगे...भारत का संविधान सबको बराबरी का हक़ दिया है...ना झुकेंगे ना डरेंगे। ताल ठोक के में AIMIM के प्रवक्ता दानिश कुरैशी ने कहा कि जो शब्द इस्तेमाल किए गए कुछ वो किसी जमाने में मोदी साहब ने भी इस्तेमाल किए थे
Feb 17,2024, 18:53 PM IST
View More

Trending news