Nitish Kumar: तेजस्वी यादव के साथ हुए कैबिनेट पहली बैठक में नीतीश कुमार ने 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है.राज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा.
Trending Photos
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार शपथ लेने के बाद बुधवार को पहली कैबिनेट बैठक की. तेजस्वी यादव के साथ हुए कैबिनेट पहली बैठक में उन्होंने 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है और 25 अगस्त को विधान परिषद बुलाया गया है. कैबिनेट की पहली बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को प्रस्ताव से अवगत करा दिया गया है और उनकी मंजूरी का इंतजार है. राज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. नीतीश कुमार इस सत्र के दौरान अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.
विधानसभा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
वहीं विधानसभा के मौजूदा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी सूचना दी गई है. उस मामले में इसी सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी. अगर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा स्पीकर की कुर्सी छोड़नी होगी. हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना है कि विजय कुमार सिन्हा इससे पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सरकार जहां एक तरफ अपना बहुमत साबित करेगी तो वहीं दूसरी तरफ नए विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव भी होना है. इस पद की दौड़ में राजद के अवध बिहारी चौधरी सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का दावा-नीतीश कुमार नहीं चाहते थे ललन सिंह बनें मंत्री
164 विधायकों का समर्थन
बता दें कि बिहार में बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन के लिए 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा था. जिसके बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं आरजेड़ी के तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है.