Health Tips: पैरों में सूजन और चलने-फिरने में है दिक्‍कत? शरीर के इस अंग से जुड़ा है कनेक्‍शन
Advertisement
trendingNow11842080

Health Tips: पैरों में सूजन और चलने-फिरने में है दिक्‍कत? शरीर के इस अंग से जुड़ा है कनेक्‍शन

Swollen Feet Signs In Body: कई लोगों को पैरों में सूजन की समस्या होती है. साथ ही दर्द की शिकायत भी रहती है. इस तरह की दिक्कतें दिखने पर किडनी के खराब होने के संकेत मिलते हैं. आज हम जानेंगे कि किडनी कब खराब होने लगती है और शरीर कैसे संकेत देता है....

 

Health Tips: पैरों में सूजन और चलने-फिरने में है दिक्‍कत? शरीर के इस अंग से जुड़ा है कनेक्‍शन

Kidney Disease Due To Swollen Feet: उम्र ढलने के साथ ही शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. साथ ही कुछ प्रकार की बीमारियां भी शरीर को घेरने लगती हैं. महिलाओं में कुछ समस्याएं आम होती हैं. जैसे कमर दर्द, पीठ दर्द, पैरों में तकलीफ. इनमें से पैरों में जलन होना, सूजन रहना, दर्द रहना अधिकतर महिलाओं को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है. लेकिन कई बार महिलाएं घर के काम और जिम्मेदारी के चलते इन चीजों को इग्नोर कर देती हैं. 

दरअसल, हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं. इसलिए सभी का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में जब बॉडी को कोई बीमारी होने वाली होती है, तो शरीर कुछ संकेत देता है. इस तरह हम उन्हें पहचानकर ठीक तरह से इलाज करा सकें और गंभीर बीमारी से बच सकें. इसी तरह जब आपकी किडनी खराब होती है, तो शरीर कुछ विशेष संकेत देने लगता है. जिसमें पैरों में सूजन और जलन होना आम है. 

आपको बता दें, जब हमारी किडनी में पर्याप्त मात्रा में सोडियम नहीं पहुंच पाता है, तब किडनी ठीक तरह से काम करना बंद कर देती है. इसके कारण सबसे पहले पैरों में सूजन की समस्या होने लगती है. पैरों में सूजन, दर्द, जलन यानी किडनी के खराबी के संकेत. इसलिए इसे अनदेखा न करें. वैसे इसके अलावा किडनी खराब होने पर शरीर के ये अंग भी संकेत देने लगते हैं. 
 
शरीर के इन संकेतों से समझें किडनी की खराबी-
 
1. पैरों में सूजन आना
अगर आपके पैरों या फिर एड़ियों में सूजन और दर्द, जलन रहती है तो समझ लीजिए कि आपकी किडनी ठीक तरह से फंक्शन नहीं कर पा रही है. इसके लिए आपको सावधान होने की जरूरत है और डॉक्टर से संपर्क करें. 
 
2. यूरिन ठीक से न होना 
जब आपको ठीक तरह से यूरिन न हो, यानी उसमें झाग और बुलबुले बनने लगे हों, तो इसका मतलब यूरिन के जरिए शरीर से प्रोटीन लीक हो रहा है. जो किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है. इसलिए इस लक्षण से सावधान हो जाएं.

3. मसल्स का दर्द
अगर आपके मसल्स में भयानक दर्द रहता है, तो इसका मतलब है कि किडनी सही तरह से अपना काम नहीं कर पा रही है. उस समय शरीर में इलेक्ट्रोलाइट गड़बड़ हो जाते हैं. ऐसा तब होता है जब शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस की खास कमी हो जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news