'न्याय छीन लेंगे... लेकिन भीख नहीं मांगेंगे', फैसले से पहले कोलकाता रेप केस पीड़िता के पिता क्या बोले?
Advertisement
trendingNow12606419

'न्याय छीन लेंगे... लेकिन भीख नहीं मांगेंगे', फैसले से पहले कोलकाता रेप केस पीड़िता के पिता क्या बोले?

RG Kar Case: पीड़िता के पिता ने कहा कि जांच केवल शुरुआती तीन दिनों तक चली इसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी लेकिन कोर्ट ने इसका आदेश दिया. अब हमें खुद न्याय के लिए लड़ाई लड़नी है.

'न्याय छीन लेंगे... लेकिन भीख नहीं मांगेंगे', फैसले से पहले कोलकाता रेप केस पीड़िता के पिता क्या बोले?

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले साल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में शनिवार 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट अंतिम फैसला सुनाने वाली है. यह मामला देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध और आंदोलनों का कारण बना. इन सबके बीच फैसले से पहले पीड़िता के पिता ने कहा कि वह न्याय के लिए पांच और साल इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हार मानने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संजय रॉय अपराधी है और उसे सजा मिलेगी. कोर्ट जो भी फैसला लेगा वह मंजूर होगा.

आने ही वाला है फैसला

दरअसल, इस मामल में पीड़िता के पिता ने कहा है कि हमने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक न्याय की मांग की है, लेकिन भीख नहीं मांगेंगे. पीड़िता के पिता ने कहा कि जांच केवल शुरुआती तीन दिनों तक चली इसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी लेकिन कोर्ट ने इसका आदेश दिया. अब हमें खुद न्याय के लिए लड़ाई लड़नी है.

न्याय के लिए संघर्ष जारी..
वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि मामले में पर्याप्त सबूत हैं जो संजय रॉय को दोषी साबित करते हैं, लेकिन जांच अधूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य संदिग्ध जो इस अपराध में शामिल हो सकते हैं वे खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि संजय दोषी है और कल का फैसला उसके खिलाफ होगा, लेकिन बाकी अपराधियों का क्या? मैंने उन्हें अस्पताल में घूमते देखा है. जांच अधूरी है.

फिर से होगा आंदोलन?
इस मामले ने पूरे देश में एक बड़ा जनांदोलन खड़ा कर दिया था. अब सभी की नजरें कोर्ट के फैसले पर हैं. परिवार और प्रदर्शनकारियों को उम्मीद है कि इस मामले में न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी 

मालूम हो कि 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिला था. इसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की और मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. संजय रॉय कोलकाता पुलिस से जुड़े एक सिविक वॉलंटियर के रूप में पहचाना गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news