Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॅाक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर में आक्रोश था, जांच में आरोपी संजय रॅाय को दोषी पाया गया है. उसे सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.
Trending Photos
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 9 अगस्त 2024 को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॅाक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. ऐसे घिनौने काम के बाद बंगाल सहित पूरे देश में जमकर आक्रोश देखा गया था. लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे. ममता सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी हुई थी, जगह- जगह पर पुतले जलाए गए थे, इस मामले में शियालदह अदालत ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है, आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है. जानिए क्या था पूरा मामला.
जेल भेजा गया आरोपी
कोलकाता की शियालदह अदालत में न्यायाधीश अनिर्बाण दास द्वारा फैसला सुनाया गया है. बता दें कि महिला डॅाक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया गया है, उसे जेल भेज दिया गया है. जज ने कहा है कि आप दोषी हैं और आपको सजा मिलनी ही चाहिए.
हालांकि आरोपी संजय रॉय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है. उसे सोमवार को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा और इसी दिन कोर्ट उसे सजा भी सुनाएगा.
इस मामले में कुल 50 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें मृतक चिकित्सक के पिता, सीबीआई और कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और मृतक के कुछ सहपाठी शामिल हैं. सीबीआई ने जांच के दौरान आर.जी. कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के तत्कालीन ओसी अभिजीत मंडल को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल न होने के कारण उन्हें जमानत मिल गई.
पिछले पांच महीनों में इस घटना ने राज्य में अभूतपूर्व नागरिक आंदोलन को जन्म दिया, लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे, मानव श्रृंखलाएं बनाई गईं और मशाल जुलूस निकाले गए थे.
क्या है पूरा मामला
कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त 2024 को एक महिला डॅाक्टर की हत्या और बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था. बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ, जांच में रेप की और हत्या की आशंका जताई गई.