बॉलीवुड में वैसे तो आपने कई रईस सेलेब्स के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन बॉलीवुड में रईस कपल भी हैं जिन्होंने इसी कारोबार में खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज के समय में दोनों का बॉलीवुड में सिक्का चलता है. दोनों का हसंता खेलता परिवार है. दोनों ही बहुत ही प्राइवेट जिंदगी जीते हैं. चलिए आज आपको इनकी नेटवर्थ और कारोबार के बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड में इस रईस कपल का खूब नाम है. जहां बीवी बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं तो पति प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. दोनों ही अपनी अपनी फील्ड में माहिर हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी हैं. इस कपल की एक खासियत ये भी है कि ये पैप्स, पार्टी से लेकर अवॉर्ड्स नाइट तक बहुत कम ही नजर आते हैं. आजतक दोनों ने बेटी का चेहरा भी कभी रिवील नहीं किया है.
वैसे तो अब तक आप पहचान गए होंगे कि हम किस बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. जी हां, ये कोई और नहीं रानी मुखर्जी हैं. जिनके पति आदित्य चोपड़ा भी बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. आदित्य और रानी की शादी साल 2014 में हुई थी. डायरेक्टर की तो ये दूसरी शादी थी. उनकी एक्स वाइफ पायल खन्ना हैं जिनके साथ साल 2001 में शादी हुई तो साल 2009 में कपल अलग हो गया.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी उस जमाने में काफी शाही अंदाज में हुई थी. दोनों ने इटली में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. तब भी दोनों ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था. दोनों की बेटी का नाम अदिरा है. जिनका जन्म साल 2015 में हुआ था.
रानी मुखर्जी ने करियर की शुरुआत 1997 में राजा की आएगी बारात से किया था. ये फिल्म न सिर्फ नंबर के लिहाज से हिट थी बल्कि लोगों को भी खूब पसंद आई थी. इसके बाद तो रानी को एक्टिंग में माहिर होने के चलते खूब पसंद किया गया. ब्लैक हो या साथिया या फिर वीर जारा या फिर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे. फिल्म 'मर्दानी' के लिए वह नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. आज के समय में भी वह लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं.
BollywoodShaadis की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की क्वीन कहलाए जाने वाली रानी मुखर्जी की नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर है. मतलब कि 206 करोड़ रुपये के आसपास. कहते हैं कि वह एक फिल्म के 7 करोड़ के आसपास लेती हैं. आज के जमाने में रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य चोपड़ा सोशल मीडिया पर रहना भी पसंद नहीं करते हैं.
आदित्य चोपड़ा की बात करें तो वह यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के सीईओ हैं. जो कि साल की टॉप फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. दोनों की बहुत लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. दोनों का मुंबई के जुहू में अपार्टमेंट है. खुद रानी मुखर्जी के पास 2 करोड़ की कीमत वाली Audi A8L W12 है तो पति भी लग्जरी कार से सवारी करते हैं.
'बॉलीवुड शादीज' की रिपोर्ट में ही, आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 6504 करोड़ रुपये बताई गई है. वह महीने का 36 करोड़ रुपये तक अर्जित करते हैं. उनकी कंपनी यशराज फिल्म्स का सलाना टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़