स्टील की चायछन्नी को साफ रखना जरूरी है, क्योंकि ये हमारी सेहत पर सीधा असर डाल सकती है. इन सरल तरीकों का इस्तेमाल करके आप इसे कीटाणु मुक्त और चमकदार बनाए रख सकते हैं.
Trending Photos
Steel Tea Sieve Cleaning: हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तन और चीजों की सफाई सेहत के लिहाज से बेहद जरूरी है. इनमें से एक छोटी लेकिन अहम चीज है चायछन्नी. स्टील की चायछन्नी अगर साफ न हो, तो ये गंदगी और कीटाणुओं का घर बन सकती ह. नियमित रूप से इसकी सफाई न करने से आपको कई तरह की बीमारियां घरे सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मैली चायछन्नी क्यों खतरनाक है और इसे कैसे साफ रखें.
मैली चायछन्नी क्यों है खतरनाक?
चायछन्नी में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जहां चाय की पत्तियां और गंदगी जम जाती हैं. वक्त के साथ ये जमाव सख्त हो जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल हो सकता है. ये गंदगी बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का मौका देती है. जब आप मैली चायछन्नी का इस्तेमाल करते हैं, तो ये कीटाणु आपकी चाय में मिक्स हो सकते हैं, जिससे पेट की बीमारियां और इंफेक्शन हो सकता है.
चायछन्नी को साफ करने के आसान तरीके
1. गर्म पानी और सिरका
एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं. इसमें चायछन्नी को 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें. इसके बाद टूथब्रश से इसे हल्के हाथों से साफ करें. सिरका बैक्टीरिया को मारता है और गंदगी को हल्का कर देता है.
2. बेकिंग सोडा और नींबू
चायछन्नी पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उस पर नींबू का रस डालें. कुछ मिनट तक इसे छोड़ दें. इसके बाद छन्नी को रगड़कर साफ पानी से धो लें. ये न के सिर्फ चायछन्नी को चमकदार बनाता है बल्कि बैक्टीरिया को भी हटाता है.
3. डिशवॉश और गर्म पानी
डिशवॉश लिक्विड को गर्म पानी में मिलाकर चायछन्नी को उसमें कुछ देर रखें. फिर ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ करें.
4. नमक का इस्तेमाल करें
अगर छन्नी पर जिद्दी दाग हैं, तो उसमें नमक डालें और ब्रश से रगड़ें. नमक एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है.
5. आग में गर्म करें
जब आप स्टील की चायछन्नी की सफाई कर लें, तो आखिर मे इसकी छन्नी को निकालकर आग में गर्म करें, ऐसे में किटाणुओं को नामोनिशान खत्म हो जाता है.
रेगुलर क्लीनिंग क्यों है जरूरी?
चायछन्नी की नियमित सफाई न सिर्फ इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाती है, बल्कि स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखती है. हर दिन इस्तेमाल के बाद इसे तुरंत साफ करना आदत बनाएं.