पार्टी के बाद चेहरे से हैवी मेकअप हटाने के लिए यूज करें ये 3 नेचुरल चीज
Advertisement
trendingNow12110025

पार्टी के बाद चेहरे से हैवी मेकअप हटाने के लिए यूज करें ये 3 नेचुरल चीज

Natural Makeup Remover: मेकअप लगाने के बाद इसे फेस से अच्छी तरह से हटाना बहुत जरूरी होता है. वरना इससे स्किन ड्राई हो जाती है साथ ही इंफेक्शन का भी खतरा होता है. ऐसे में मेकअप हटाने के लिए नेचुरल मेकअप रिमूवर बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.  

पार्टी के बाद चेहरे से हैवी मेकअप हटाने के लिए यूज करें ये 3 नेचुरल चीज

सुंदरता को बढ़ाने के लिए और आकर्षक नजर आने के लिए चेहरे पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाए जाते हैं. लाइट से लेकर हैवी तक कई तरह के मेकअप स्टाइल होते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि मेकअप के बाद चेहरा खूबसूरत नजर आने लगता है. 

लेकिन कई तरह के केमिकल से तैयार ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन को डैमेज करने का काम भी करते हैं. इसलिए ब्यूटी एक्सपर्ट मेकअप को अच्छी तरह से और जितना जल्दी हो सके उसे हटाने की राय देते हैं. वैसे तो मार्केट में कई मेकअप रिमूवर उपलब्ध है, लेकिन यदि आप कोई नेचुरल ऑप्शन खोज रहे हैं, तो इन 3 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

दही

मेकअप हटाने के लिए आप दही के साथ जैतून का तेल मिलाकर नेचुरल क्लीनर बना सकते हैं. इसके लिए  1/4 कप दही में दो बूंद जैतून का तेल मिलाएं और रूई की मदद से मेकअप को साफ कर लें. इससे त्वचा से डेड स्किन भी निकल जाते हैं, साथ ही फेस की जरूरी पोषक तत्व भी मिल जाता है.

शहद 

एक चम्मच शहद और बेकिंग सोडा का लेप भी एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर का काम करता है. साथ ही मेकअप के बाद फेस ड्राई होने की समस्या भी नहीं होती है, क्योंकि यह फेस हाइड्रेट रखता है.

नारियल का तेल

नारियल तेल सबसे किफायती और जबरदस्त नेचुरल मेकअप रिमूवर होता है. इसके लिए बस आपको कॉटन को इसमें भिगोकर मेकअप को हल्का घिसकर हटाना होता है. इससे त्वचा की नमी बनी रहती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news