महाराष्ट्र के एक शहर में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां काला जादू करने के संदेह में एक बुजुर्ग महिला के साथ बदसुलूकी की गई. महिला को लोहे की छड़ी से पीटा गया और पेशाब पीने के लिए मजबूक किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Maharashtra: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में काला जादू के संदेह को लेकर एक बुजुर्ग महिला के साथ मार-पीट करने का मामला सामने आया है. 77 साल की बुजुर्ग महिला की लोहे की छड़ी से पिटाई गई साथ ही उसे जबरदस्ती पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.
महिला पर लगाया काला जादू का आरोप
पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर 2024 की है. मामले को लेकर इस साल जनवरी की शुरुआत में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की रहने वाली है. 30 दिसंबर 2024 की रात जब वह घर पर अकेली थी तब उनके पड़ोसी घर पर घुस आए और उनपर आरोप लगाने लगे कि वह काला जादू करती है.
महिला को खूब पीटा
शिकायत में कहा गया है कि पड़ोसियों ने महिला को पकड़ लिया. वहीं कुछ ग्रामीण महिला के साथ मार-पीट करने लगे. उन्होंने महिला को लाठी से पीटा, उन्हें थप्पड़-घूसे मारे और उनके हाथ-पैरों पर लोहे की छड़ी से वार किया. शिकायत में यह भी कहा गया कि महिला को पेशाब पीने और कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं बुजुर्ग के गले में जूते-चप्पल की माला डालकर उसे हर तरफ घुमाया गया. महिला के बेटे-बहू काम के सिलसिले से बाहर गए हुए थे. 5 जनवरी 2025 को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की.
जांच में जुटी पुलिस
अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने मामले लेकर मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह घटना गंभीर है. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को शिकायतकर्ताओं से बात की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी इलाके में है. घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को वहां भेजा गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि जिस थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है वहां जांच की जाएगी कि उस थाने ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की या नहीं. किसी भी तरह की चूक मिलने पर उचित एक्शन लिया जाएगा.