Advertisement
trendingPhotos2606813
photoDetails1hindi

डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली


Donald Trump Family: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनके परिवार की काफी भागीदारी देखी गई थी. इस साल भी उनके परिवार के इन खास लोगों पर दुनिया की नजरें रहने वाली हैं. 

 

मेलानिया ट्रंप

1/6
मेलानिया ट्रंप

मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप की शादी साल 2005 में हुई थी. वह व्हाइट हाउस में फर्स्ट लेडी के रूप में दूसरी बार कदम रखने जा रहीं. स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया पूर्व में एक फैशन मॉडल रह चुकी हैं. अन्य प्रथम महिलाओं के मुकाबले मेलानिया सार्वजनिक रूप से कम रहना पसंद करती है. इस साल ट्रंप के चुनाव अभियान में भी वह कम नजर आईं थीं. 

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

2/6
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

47 साल के डोनल्ड ट्रंप जूनियर ट्रंप के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्हें डॉन जूनियर के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जेडी वेंस के उपराष्ट्रपति के तौर पर उनके चयन के लिए डोनल्ड ट्रंप जूनियर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें कि ट्रंप जूनियर डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप की संतान हैं. 

 

इवांका ट्रंप

3/6
इवांका ट्रंप

इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद राजनीति से काफी हद तक किनारा कर लिया है. वह अपने पिता के पहले कार्यकाल में शीर्ष सलाहकार रूप में जिम्मेदारी निभा रही थीं. इवांका ने हाल ही में एक पॉ़डकास्ट के दौरान कहा था कि वह राजनीति से दूर रहना चाहती हैं. 

एरिक ट्रंप

4/6
एरिक ट्रंप

41 साल के एरिक ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और इवाना ट्रंप के तीसरे बेटे हैं. वह अपने पिता के दूसरे कार्यकाल में अनौपचारिक सलाहकार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. एरिक ट्रंप अक्सर कई बार डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों में देखे जाते हैं. वह ट्रंप का बचाव भी करते हैं. एरिक ट्रंप की पत्नी लारा ट्रंप एक पॉप सिंगर हैं. 

 

टिफनी ट्रंप

5/6
टिफनी ट्रंप

टिफनी ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान हैं. 31 साल की टिफनी ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सुर्खियों से बाहर थीं. वह कभी-कभार ही सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया करती थीं. फिलहाल टिफनी प्रेग्नेंट हैं और अपने पति माइकल बौलेस के साथ पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. 

 

बैरन ट्रंप

6/6
बैरन ट्रंप

बैरन ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की इकलौती संतान हैं. उनका जन्म 20 मार्च 2006 को हुआ था. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान बैरन 11 साल के साथ. उस दौरान मेलानिया बैरन को प्रेस की नजरों से बचाती हुई देखी जाती थीं, हालांकि अब बैरन 18 साल के हो चुके हैं. उनकी इस साल राजनीति में भागीदारी भी देखी गई. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़