Kotputli: अवैध कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने मंत्री को दिखाया काले झंडे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1951469

Kotputli: अवैध कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने मंत्री को दिखाया काले झंडे

Kotputli news: विधानसभा चुनावों को लेकर सभी प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव प्रचार कर गांव गांव ढाणीयों के दौरे कर रहे है.धवार को शहर के दौरे को लेकर कोटपूतली विधायक व गृह राज्यमंत्री का कोटपूतली शहर का दौरा रहा.

kotputli news

Kotputli news: विधानसभा चुनावों को लेकर सभी प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव प्रचार कर गांव गांव ढाणीयों के दौरे कर रहे है. बुधवार को शहर के दौरे को लेकर कोटपूतली विधायक व गृह राज्यमंत्री का कोटपूतली शहर का दौरा रहा जहाँ विधायक ने मुख्य चौराहे से रामा श्यामा का दौर शुरू किया साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों मे अपने पक्ष मे मत करने के लिए लोगो से आग्रह किया.

 व्यापारियों मे खासा रोष
लेकिन पिछले दिनों हुई शहर मे मास्टर प्लान की अवैध कार्रवाई से नाराज कोटपूतली के बाजार के व्यापारियों मे खासा रोष दिखा मंत्री के शहर मे दौरे को लेकर पुरे व्यापार संघ ने व्यापार संघ के अध्यक्ष मैथली शरण के नेतृत्व मे नाराजगी दिखाते हुये मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध करने का कार्यक्रम रखा लेकिन जैसे ही मंत्री राजेंद्र यादव को इसकी जानकारी लगी तो उसको लेकर मंत्री जी उल्टे पाव वापस लौट गये मंत्री जी मुख्य चौराहे पर ज्योतिबाफुले की मूर्ति के मलापर्ण कर वापस लौट गये.

इसे भी पढ़ें: भाजपा मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ,महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी सांझा

मंत्री जी बाजार में नहीं आए 
 इधर सभी व्यापारी करीब 2 घंटे सड़क पर खडे रहे लेकिन मंत्री जी बाजार मे नहीं आये देर शाम जानकारी लगी मंत्री जी दिल्ली दरवाजा होते हुये बिच बाजार मे जाकर अंदर के व्यापारियों से जाकर रामा श्यामा की लेकिन मुख्य बाजार व आजाद चौक की और मंत्री जी आने की हिम्मत नहीं हुई.

राजेंद्र सिंह यादव कांग्रेस के टिकट पर  कोटपूतली सीट से पिछले दो बार विधायक चुने गए हैं.लेकिन बार अवैध कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. शहर में प्रचार करने आए मंत्री जी का व्यापारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध  किया. इस बार कोटपूतली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं बीजेपी ने  हंसराज पटेल को उम्मीदवार बनाया है. 

इसे भी पढ़ें: CID की बड़ी कार्रवाई,सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Trending news