Jodhpur murder case: मालकिन का टोकना नौकरानी को नहीं आया रास, काट दिया गला, बताई वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616829

Jodhpur murder case: मालकिन का टोकना नौकरानी को नहीं आया रास, काट दिया गला, बताई वजह

Jodhpur News: फलोदी में दिनदहाड़े 80 वर्षीय वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है, जो जोधपुर के बावड़ी गांव की निवासी है. पुलिस के अनुसार, नौकरानी ने छोटे से विवाद के बाद गुस्से में आकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी.

 

Jodhpur News

Rajasthan News: फलोदी में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए घर में काम करने वाली नौकरानी जोधपुर के बावड़ी गांव निवासी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है. नौकरानी ने महज छोटे से विवाद के बाद वृद्ध की गला काटकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद में पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. 

मृतका 80 वर्षीय महिला राधा देवी व्यास घटना के समय घर में अकेली थी. जब उसकी पोती घर पहुंची, तो दादी को घर के अचेत अवस्था में पड़ा देखा और चारों ओर खून बिखरा था. पोती दादी को इस तरह देख डर गई और घर से बाहर निकाल चिल्लाई. बालिका को चिल्लाते देख आसपास के लोग उसके पास पहुंचे, तो उसने घटना की जानकारी दी.

फलोदी पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया है. लक्ष्मी नाम की नौकरानी पिछले कई वर्ष से चंद्र प्रकाश के यहां कार्य करती थी. चंद्र प्रकाश की पत्नी का निधन 4 वर्ष पूर्व हो गया था. परिवार में उसकी मां राधा देवी, वह खुद और उसकी बेटी ऐश्वर्या तीन लोग ही थे. तीन-चार दिन पूर्व कोई विवाद के चलते नौकरानी को काम से निकाल दिया था. पुलिस के अनुसार, नौकरानी दोपहर जब घर पर कोई नहीं था, तो वह चंद्र प्रकाश के घर पहुंची, लेकिन चंद्रप्रकाश की मां राधा देवी से उसका झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने के बाद लक्ष्मी ने राधा देवी पर हमला कर दिया और उसका गला काट दिया.

घटना शुक्रवार दोपहर की है. फलोदी जिले के जय नारायण व्यास सर्किल के पास 80 वर्षीय राधा देवी व्यास अपने पुत्र चंद्र प्रकाश व्यास और पोती 19 वर्षीय ऐश्वर्या के साथ निवास करती है. शुक्रवार दोपहर को चंद्रप्रकाश अपनी बेटी 12 कक्षा में अध्यनरत ऐश्वर्या को स्कूल छोड़ने गया और उसके बाद वह किसी काम से जोधपुर चला गया. ऐश्वर्या वापस स्कूल से करीब शाम 5 बजे घर लौटी, तो घटना की जानकारी मिली. ऐश्वर्या जब घर के अंदर आई तो उसने देखा की दादी बिस्तर पर लेटी हुई है और चारों ओर खून बिखरा हुआ है. दादी के गले पर कट के निशान है और वहां से खून बह रहा है ऐसे में वह डर गई और घर के बाहर आकर चिल्लाने लगी. उसको चिल्लाते हुए देख आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उसने घटना की जानकारी दी. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसपी ब्रजराज सिंह चारण एस एच ओ अचल सिंह देवड़ा, थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी राधा देवी व्यास के पुत्र चंद्र प्रकाश को दी और उसे वापस फलोदी बुलाया. इस पूरे मामले में अलग-अलग टीम का गठन किया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल संदिग्धों की पहचान की गई, जिससे लक्ष्मी पर शक गया. पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- महाकुंभ, बढ़ रहे विकल्प! 11 फरवरी से प्रयागराज के लिए रोज चलेंगी 2 फ्लाइट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news