Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2616297
photoDetails1rajasthan

Maru Mahotsav 2025: 9 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा डेजर्ट फेस्टिवल, सूफी सिंगर ज्योति नूरान सेमत ये दिग्गज बढ़ाएंगे मेले की शान

Maru Mahotsav 2025: जैसलमेर में अंतराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 फरवरी को होगा, जिसको लेकर डेजर्ट फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ.

 

जैसलमेर अंतराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल

1/5
जैसलमेर अंतराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल

जिले में अंतराष्ट्रीय डेजर्ट फ़ेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 फरवरी को होगा. इस दौरान लोक कलाकारों के साथ साथ सूफी संगीत, पंजाबी गीत संगीत, कबीर कैफे बैंड व लोक कलाकार अपनी परफ़ोर्मेंस देंगे. 4 दिवसीय डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

फेस्टिव का पोस्ट हुआ लॉन्च

2/5
फेस्टिव का पोस्ट हुआ लॉन्च

फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन किया गया. इसके कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि डेजर्ट फ़ेस्टिवल के पहले दिन पोकरण में आयोजन होंगे. जिसमें राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ हरियाणवी सिंगर मनीषा शर्मा और डी नवीन कि प्रस्तुति होगी.

भगवान लक्ष्मीनाथ जी की होगी आरती

3/5
भगवान लक्ष्मीनाथ जी की होगी आरती

इसके बाद दूसरे दिन 10 फरवरी को सोनार फोर्ट में स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में सुबह आरती होगी. सुबह 9 बजे गड़ीसर लेक से शोभायात्रा निकाली जाएगी. पूनम सिंह स्टेडियम में मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल समेत कई राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगितायों का आयोजन होगा.

संगीत की धुनों से सजेगी शाम

4/5
संगीत की धुनों से सजेगी शाम

पूनम स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत की महफिल जमेगी, जिसमें हसन खान व कूटले खान की प्रस्तुति होगी. इसके बाद मशहूर सूफी सिंगर ज्योति नूरान अपनी सूफी संगीत की शाम सजाएगी.

पंजाबी सिंगर बिखेरेंगे जलवा

5/5
पंजाबी सिंगर बिखेरेंगे जलवा

देर शाम पंजाबी सिंगर काका द्वारा पंजाबी गीतों की महफिल सजाई जाएगी. बता दें कि सूफी सिंगर ज्योति नूरान, काका, कबीर कैफे और कूटले खान प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण होंगे.