Jaipur News: गणतंत्र दिवस से पहले जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616780

Jaipur News: गणतंत्र दिवस से पहले जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Jaipur News: राजस्थान की जयपुर पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर पुलिस कमिशनरेट ने संदिग्धों और चिन्हित बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर पूछताछ के विभिन्न धाराओं के तहत करीब 100 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर शनिवार को जयपुर पुलिस कमिशनरेट ने संदिग्धों और चिन्हित बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. अलसुबह पुलिस की कई टीमें चिन्हित बदमाशों के ठिकानों पर पहुंची. जैसे ही पुलिस टीमें कई कॉलोनियों में पहुंची, तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोग पुलिस कार्रवाई को लेकर तरह - तरह के कयास लगाते रहे. पुलिस टीमों ने संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया और उनके ठिकानों पर सर्च किया. मौके पर मिले दस्तावेजों सहित अन्य सामग्री की जांच की गई. 

एडिशनल कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. पुलिस को लंबे समय से कई बांग्लादेशियों के शहर में छिपे होने और कई अन्य संदिग्धों के बारे में भी सूचनाएं मिल रही थी. ऐसे में पुलिस टीमों ने चिन्हित बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस टीमें अलसुबह चिन्हित 200 संदिग्धों के ठिकानों पर पहुंची और उनके ठिकानों पर सर्च किया. मौके पर मिले दस्तावेजों और सामग्री को खंगाला गया. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ के बाद करीब 100 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर जांच कर रही है. 

पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर

ट्रेलर और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत
जयपुर जिले के जोबनेर महला सड़क मार्ग पर आसलपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई. बेकाबू ट्रेलर ने आगे चल रही एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक चालक ने खुद कर अपनी जान बचाई. इधर मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच जुटी है. 

रिपोर्टर- एवज पांचाल

ये भी पढ़ें- महाकुंभ, बढ़ रहे विकल्प! 11 फरवरी से प्रयागराज के लिए रोज चलेंगी 2 फ्लाइट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news