Rajasthan News: प्रयागराज में 144 वर्ष बाद हो रहे महाकुंभ को लेकर प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह है. महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अब विकल्प बढ़ते जा रहे हैं. चाहे हवाई सेवाएं हो या बसों की संख्या, अब प्रयागराज पहुंचने के लिए कई संसाधन मौजूद हैं. प्रयागराज आवागमन के लिए क्या हैं नए विकल्प, पढ़िए, जी मीडिया की यह रिपोर्ट
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर से आने वाले दिनों में प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एयरलाइंस फ्लाइट बढ़ा रही हैं. अभी स्पाइसजेट की एक फ्लाइट रोजाना प्रयागराज के लिए संचालित हो रही है. वहीं, एलायंस एयर की एक फ्लाइट सप्ताह में एक दिन यानी हर शुक्रवार को उपलब्ध है, लेकिन आगामी दिनों में स्पाइसजेट एक और फ्लाइट शुरू करने जा रही है. स्पाइसजेट एयरलाइंस की प्रयागराज के लिए दूसरी फ्लाइट 11 फरवरी से शुरू होगी जो कि 28 फरवरी तक संचालित होगी. इस तरह जयपुर से प्रयागराज के लिए रोज 2 फ्लाइट मिल सकेगा, जबकि शुक्रवार के दिन प्रयागराज की फ्लाइट्स की संख्या 3 हो जाएगी. हालांकि, यह जरूरी है कि एयरलाइंस प्रयागराज के लिए अधिक किराया वसूल कर रही हैं. प्रयागराज के लिए इन दिनों हवाई किराया 18 से 23 हजार रुपए तक लिया जा रहा है. इससे हवाई किराया प्रयागराज जाने वाले आम श्रद्धालुओं की पहुंच से बाहर हो गया है.
11 फरवरी से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट
फ्लाइट SG-2965 जयपुर से शाम 5:05 बजे प्रयागराज जाएगी. फ्लाइट SG-2966 प्रयागराज से शाम 7:25 बजे जयपुर रवाना होगी. प्रयागराज के लिए ये 2 फ्लाइट पहले से उपलब्ध है. जयपुर से प्रयागराज रोज सुबह 7:30 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2963, प्रयागराज से जयपुर रोज सुबह 9:30 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2964, जयपुर से प्रयागराज हर शुक्रवार शाम 6:05 बजे एलायंस एयर फ्लाइट 9I-322 और प्रयागराज से जयपुर हर रविवार शाम 6:45 बजे एलायंस एयर फ्लाइट 9I-311 आएगी.
दूसरी तरफ रोडवेज प्रशासन ने जयपुर से प्रयागराज के बीच बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी है. शुक्रवार से प्रयागराज के लिए 4 नई बसें शुरू की गई है. पूर्व में प्रयागराज के लिए 3 बसें चल रही थी, अब 4 नई बसें शुरू होने से रोजाना 7 बसें मिल पा रही हैं. वहीं, प्रयागराज के लिए 5 ट्रेनें संचालित हो रही हैं. इसी तरह रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए हैं.
जयपुर से प्रयागराज के लिए बस व्यवस्था
जयपुर से दोपहर 3:30 बजे, शाम 4 बजे, 4:30 बजे 3 स्लीपर बसें और जयपुर से शाम 5 बजे सुपर लग्जरी वोल्वो बस प्रयागराज जाती है. जयपुर से शाम 5:30 बजे, 6 बजे, 6:30 बजे 3 स्लीपर बसें इस तरह कुल 6 स्लीपर बसें, 1 सुपर लग्जरी बस प्रयागराज जाती है.
जयपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेन व्यवस्था
जयपुर से सुबह 4:35 बजे ट्रेन 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट, रविवार, सोमवार, गुरुवार को संचालित. जयपुर से सुबह 11:25 बजे ट्रेन 12495 प्रताप एक्सप्रेस, हर गुरुवार को संचालित. जयपुर से दोपहर 2:40 बजे ट्रेन 12988 अजमेर-सियालदह रोजाना संचालित. जयपुर से दोपहर 2:45 बजे ट्रेन 20404 लालगढ़-प्रयागराज, सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित. जयपुर से रात 11:20 बजे ट्रेन 09421 साबरमती-बनारस स्पेशल, हर रविवार व गुरुवार को संचालित.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- राजस्थान में उत्तरी सर्द हवाओं से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम ताजा हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!