trendingNowFive/india/rajasthan/rajasthan1984923

Jaipur News



alt
Rajasthan Chunav Parinam 2023: कांग्रेस में चेहरे चार, बीजेपी में लगी कतार! कांग्रेस में गहलोत, पायलट, डोटासरा, हरीश की चर्चा है तो बीजेपी में वसुंधरा राजे, ओम बिरला, गजेंद्र शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, राजेंद्र राठौड़, ओम माथुर, दिया कुमारी, राज्यवर्द्धन राठौड़, नारायण पंचारिया से लेकर अश्विनी वैष्णव तक के नाम की चर्चा हो रही है. कुछ लोग प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को डार्क हॉर्स मान रहे हैं. जोशी का लो–प्रोफाइल होना बड़ा पॉजिटिव पहलू है. राजस्तान की गलियो में लोग इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं. अपने अंदाज़ में लोग कहते हैं- 'राणी का लोग ज्यादा जित्या तो कांई होसी?' तो इसका जवाब आया - ' वां दोन्या के आगे, राणी की कतरी चालसी?'
Nov 29,2023, 12:17 PM IST
Read More

Trending news