Madhuri Dixit in Dungarpur: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित शनिवार को 6 करोड़ की फिरोजी कार में डूंगरपुर पहुंची. माधुरी दीक्षित को देखकर उनके फैंस भी रोमांचित हो उठे. कारों का काफिला शहर में घूमते हुए सीधे पैलेस पहुंचा, जहा उन्होंने पैलेस का भ्रमण किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित शनिवार को 6 करोड़ की सुपर कार मैक्लारेन 750S लेकर डूंगरपुर पहुंची. शहर में लग्जरी कारों का काफिला देखने लोगों की भीड़ लग गई.
दरअसल, मैक्लारेन की ओर से भारत में कंपनी की 50वीं कार होने का जश्न मनाया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को उदयपुर से निकला 11 सुपर कार का काफिला आज डूंगरपुर पहुंचा.
फिरोजी कलर की सुपर मैक्लारेन में आगे की सीट पर माधुरी दीक्षित बैठी हुई थी. शहर में सड़क के दोनों तरफ खड़े फैंस को देखकर माधुरी दीक्षित ने हाथ भी हिलाया.
वहीं, माधुरी दीक्षित की देखकर उनके फैंस खुश हो उठे. इसके बाद कारों का ये काफिला शहर के उदय विकास पैलेस पहुंचा. यहां माधुरी दीक्षित ने डूंगरपुर महारावल व पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह और उनके परिवार से मुलाकात की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़