Nagaur News: नागौर पुलिस ने साहसिक कार्रवाई में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से अवैध पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुईं. खेमराज पर एनडीपीएस और मुकेश पर पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस तस्करी और अपराधी नेटवर्क की जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: नागौर पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चकमा देकर भाग रहे इन अपराधियों को नागौर कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल महावीर और कांस्टेबल गरीबराम ईनाणिया ने साहस दिखाते हुए दबोच लिया.
घटना के दौरान आरोपी सरस डेयरी के पास अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल भागने लगे. हेड कांस्टेबल महावीर ने खेमराज नामक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी मुकेश भागने में सफल रहा. कांस्टेबल गरीबराम ने मुकेश का लगभग 500 मीटर तक पैदल पीछा कर उसे भी पकड़ लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 30 बोर की मैगजीन, और 31 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पुलिस के अनुसार, आरोपी खेमराज श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के मकौड़ी गांव का रहने वाला है. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी मुकेश चुरू जिले के राजलदसर का निवासी है, जिस पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर लेकर उसका दुरुपयोग किया. गाड़ी मालिक को अलग-अलग लोकेशन देकर गुमराह करते हुए ये आरोपी अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. गाड़ी से दो अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है. इस कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे मां-बाप ने 'क्राइम पेट्रोल' देख उठाया खौफनाक कदम, मासूम बेटे...