Pratapgarh News: कांठल महोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ, गंगा आरती और आतिशबाजी ने चारों ओर बिखेरी रौनक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616759

Pratapgarh News: कांठल महोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ, गंगा आरती और आतिशबाजी ने चारों ओर बिखेरी रौनक

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कांठल महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ. दीपेश्वर तालाब पर दीपोत्सव, भव्य गंगा आरती और आतिशबाजी ने चारों ओर रौनक बिखेरी. जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने महोत्सव का शुभारंभ किया. इस आयोजन ने क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया.

Kanthal festival Inauguration

Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले के ऐतिहासिक दीपेश्वर तालाब पर कल देर शाम कांठल महोत्सव का शुभारंभ दीपोत्सव, भव्य गंगा आरती और शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को अद्भुत तरीके से सजीव किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया थीं, जिन्होंने इस महोत्सव को और भी खास बना दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महादेव दीपेश्वर की पूजा-अर्चना और अभिषेक से हुई. इसके बाद जिला कलेक्टर ने तालाब के किनारे विधिवत पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रयागराज के महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को तालाब में प्रवाहित किया गया, जिसे गंगा का स्वरूप मानते हुए गंगा आरती की गई. आरती के दौरान तालाब का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला था. चारों ओर जलते दीपों और रंग-बिरंगी लाइटिंग ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

इस आयोजन में भव्य आतिशबाजी ने लोगों का दिल जीत लिया. तालाब के किनारों पर सजी सैकड़ों दीपों की रोशनी और आतिशबाजी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. स्थानीय निवासियों और आगंतुकों ने बड़ी संख्या में गंगा आरती और दीपोत्सव में भाग लिया.

कांठल महोत्सव, प्रतापगढ़ जिला बनने के बाद से खुशी के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच उत्साह और उल्लास का माहौल भी पैदा करता है. भगवान दीपेश्वर की पूजा और तालाब की भव्य सजावट ने सभी को आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कराया. इस महोत्सव ने स्थानीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊर्जा दी है.

ये भी पढ़ें- पंचायतों में गंदगी पर मंत्री का एक्शन, दो वीडीओ निलंबित कर किया फर्म को ब्लैकलिस्ट

Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news