Rajasthan News: राजस्थान में संगठन चुनाव में हो रही देरी... बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की नाराजगी की वजह बनी. बीएल संतोष ने संगठन चुनावों को लेकर प्रदेश बीजेपी नेताओं की ''क्लास'' लगाई. उन्होंने मंडल अध्यक्षों के चुनाव में 50 प्रतिशत के बेरियर को लेकर कहा कि यह यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों के लिए नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नेताओं ने मंडल चुनावों में विवाद से बचने के लिए अपनी मर्जी से ही बेरियर लगा लिया ?
Trending Photos
Rajasthan News: बीजेपी में संगठन की चुनावी प्रक्रिया नीचे से ऊपर चलती है अर्थात बूथ कमेटी से मंडल, जिला और प्रदेश अध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 20 फरवरी तक चुना जाना है, ऐसे में राज्यों में बाकी प्रक्रिया पहले ही पूरी की जानी है. राजस्थान में बीजेपी संगठन चुनावों में देरी हो रही है. संगठन चुनाव में हो रही लेटलतीफी हुई, तो समीक्षा करने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जयपुर पहुंचे.
बीएल संतोष ने करीब चार घंटे तक प्रदेश के बीजेपी नेताओं की जमकर क्लास ली और देरी पर डांट भी लगाई. उन्होंने चुनाव में लगे नेताओं से न केवल इस लेटलतीफी का कारण पूछा, वहीं अपनी मनमर्जी से बैरियर लगाने पर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि यह बेरियर दूसरे राज्यों के लिए है न कि राजस्थान और यूपी जैसे राज्यों के लिए. दरअसल, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य जहां बीजेपी का प्रभाव ज्यादा नहीं है, वहां मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव में पचास प्रतिशत का बैरियर लगाया हुआ है.
प्रदेश में संगठन चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण लाल पंचारिया, सदस्यता अभियान संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सक्रिय सदस्यता अभियान संयोजक ओंकार सिंह लखावत मौजूद रहे. बीएल संतोष ने पार्टी के जिला चुनाव प्रभारियों से वन टू वन संवाद किया. उन्होंने एक एक जिला चुनाव प्रभारी से पूरे मंडलों के अध्यक्ष घोषित करने में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा, तो जिला अध्यक्षों ने दो से पांच दिन का समय मांगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों से किसी प्रकार की दिक्कत को लेकर सवाल किया. प्राय सभी जिला अध्यक्षों ने जनप्रतिनिधियों से हो रही दिक्कत को लेकर इनकार किया.
बीएल संतोष ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल पंचारिया से चुनाव में हो रही लेटलतीफी पर सवाल किया. पंचारिया ने कहा कि पचास प्रतिशत मंडलों की घोषणा पूरी होने की बात कही, तो बीएल संतोष ने दो टूक कहा कि काम ठीक चल रहा है, लेकिन धीमी गति से चल रहा है. पहले सभी मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन किया जाए, इसके बाद ही जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाए.
जिला चुनाव प्रभारी की बैठक के बाद बीएल संतोष ने राजस्थान के दिग्गज नेताओं के साथ मंत्रणा की. बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे. बीएल संतोष ने संगठन चुनावों के साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर भी उनसे मंत्रणा की. नेताओं से संगठन के साथ ही सरकार के कामकाज पर भी चर्चा की.
रिपोर्टर- अरुण वैष्णव
ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!