Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2598011
photoDetails1rajasthan

Rajasthan Popular Wedding Place: राजस्थान के ये 5 मशहूर महल, बॉलीवुड कपल्स के खास दिन के बने गवाह

Rajasthan Popular Wedding Place: देश ही नहीं विदेशियों के लिए भी राजस्थान फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है. राजस्थान में कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने भी शादी की है.

जोधपुर- उम्मैद भवन पैलेस

1/5
जोधपुर- उम्मैद भवन पैलेस

ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने  1 दिसंबर 2018 को शाही शादी की थी. उनकी शादी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में हुई थी. बता दें इस पूरे होटल का 1 दिन की कीमत 64.40 लाख रुपए है. प्रियंका ने 5 दिनों के लिए होटल बुक किया था.

सवाई माधोपुर- फोर्ट बरवाड़ा

2/5
सवाई माधोपुर- फोर्ट बरवाड़ा

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. बता दें कि इस महल के हर रूम को राजस्थानी स्टाइल से बनाया गया है. इस होटल के सबसे महंगे सुइट के एक रात की कीमत 5.3 लाख रुपए है.

जैसलमेर- सूर्यगढ़ फोर्ट

3/5
जैसलमेर- सूर्यगढ़ फोर्ट

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी इस लिस्ट में है. कपल ने फरवरी 2023 को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए थे. बता दें कि सूर्यगढ़ में बहुत शाही शादियां होती हैं. इस होटल में 20,000 रुपए से लेकर 2 लाख रूपए  तक का कमरा बुक होता है.

उदयपुर-लीला पैलेस

4/5
उदयपुर-लीला पैलेस

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में फेयरीटेल वेडिंग की थी. होटल में एक दिन रुकने का शुरूआती किराया लगभग 30 हजार रुपए है. लेकिन अगर आप महाराज सुइट में रुकते हैं तो एक रात के लिए आपको 8 से 9 लाख खर्च करने होंगे.

जयपुर-चोमू पैलेस

5/5
जयपुर-चोमू पैलेस

एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने जयपुर के चोमू पैलेस में सात फेरे लिए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोमू महल में शादी करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन यहां एक रात के ठहरने का सामान्य कमरे का किराया 10 से 15 हजार रुपये हैं.