Makar Sankranti 2025: ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम गौड़ ने मकर संक्रांति के दिन स्नान दान का शुभ मुहूर्त बताया है. साथ ही सूर्यदेव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने किसको लाभ होगा और किसे सावधान रहने की जरूरत है यह भी बताया है.
Trending Photos
Rajasthan News: जरुरतमंदों को दान, पवित्र नदियों में स्नान और पतंगबाजी के त्रिवेणी संगम का पर्व मकर संक्रांति मंगलवार धूमधाम से मनाया जाएगा. मंगलवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास समाप्त हो जाएगा. एक बार फिर मांगलिक आयोजन शुरू हो जाएंगे. ग्रह-नक्षत्र के विशेष योग-संयोग होने से मकर संक्रांति बेहद खास हो गई है. वहीं, 3 साल बाद इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जा रही है. क्योंकि मकर संक्रांति की तिथि को लेकर इस बार कोई संशय नहीं है.
ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सुबह से शाम तक पर्व का पुण्यकाल रहेगा. कल सुबह 8:55 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सुबह राशि परिवर्तन करने से संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक यानी सुबह 7:21 से शाम 5:50 बजे तक रहेगा. महापुण्य काल सुबह 9:03 से 10:52 बजे तक रहेगा. इस दौरान धर्म-पुण्य कार्य करना अधिक फलदायी रहेगा. पुनर्वसु नक्षत्र, कुमार योग सहित अन्य संयोग पर्व की महत्ता को खास बनाएंगे. मकर संक्रांति को गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व रहेगा.
माना जाता है कि जरूरतमंदों को दान करने से उसका सौ गुना पुण्य फल प्राप्त होता है. संक्रांति पीले परिधान में बाघ पर सवार होकर आएगी. इसका अर्थ हुआ कि इस बार मकर संक्रांति शिक्षित वर्ग के लोगों के लिए मंगलयम होगी. संक्रांति धोबी के घर में प्रवेश करेगी. वार नाम के अनुसार महोदरी रहेगा. इससे लूटपाट की घटनाएं बढ़ने के आशंका है. इस साल की मकर संक्रांति विद्वान और शिक्षित वर्ग के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने के आसार हैं. व्यापारियों और कारोबारी लोगों को वस्तुओं की लागत कम होने से कुछ लाभ होने की संभावना है. अधिकांश लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मधुरता आएगी. देश के अनाज के भंडारण में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!