Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने प्रेस वार्ता कर भजनलाल सरकार के कार्यों की प्रशंसा की, तो वहीं, कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने आज जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता कर सरकार के 1 साल पूर्ण होने के साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने एक साल में बेहतरीन कार्य किया, जिसमें युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता रही. हमारी सरकार ने किसानों के मुद्दे हो या फिर बेरोजगारी का हमारी सरकार ने लगातार 20 घंटे काम किया. दिन हो या रात सिर्फ काम किया और आज नतीजा है कि एक साल में सबसे ज्यादा रोजगार हमारी सरकार ने दिया है.
वहीं, उन्होंने राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने राइजिंग राजस्थान में जितने भी MOU हुए उनको धरातल पर उतारने के लिए काम शुरु कर दिया है. साथ ही सरकार ने अब फैसला लिया कि हर दो साल में राइजिग राजस्थान करेंगे, जिससे रोजगार का अवसर पैदा हो. हमारे मुख्यमंत्री लगातार संवेदनशील रहते हुए काम कर रहे है. बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए रोजगार देने का काम किया.
विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ अटकाने लटकाने का काम किया है. अगर वो रोजगार देते, तो आज युवा इतने बेरोजगार नहीं होते. साथ ही हमारे मुख्यमंत्री व सरकार ने एक साल का भर्तीयो कैलेंडर भी जारी कर दिया. साल भर में कितनी नियुक्ति देगे, कब-कब देगे, उसका रोडमैप जारी कर दिया और ये शायद राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है. कोई भी सरकार इस से पहले ऐसा नहीं किया कि तारीखों सहित कैलेंडर जारी करे, लेकिन हमारी सरकार व मुख्यमंत्री ने किया है. मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसी ना किसी रूप में नौकरियां देने का काम करेगी. केवल रोजगार ही नहीं स्किल डेवलपमेंट के साथ ही स्किल को आगे बढ़ाने का काम भी हमारी सरकार कर रही है.
रिपोर्टर- राकेश भारद्वाज
ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!