Alwar News: अलवर शहर के नेशनल हाइवे 248 A पर सड़क के बीच में डंपर धस गया, जो 90 डिग्री के आकार में खड़ा है. सीवरेज लाइन और पानी की लाइन भी टूटी.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के नेशनल हाइवे 248 A पर सड़क के बीच में डंपर धस गया और 90 डिग्री के आकार में खड़ा हो गया. मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा, जिसको हटाने का प्रयास पुलिस करती रही. 30 फिट नीचे डली सीवरेज लाइन व पानी की लाइन भी टूटी. महज 5 सेकेंड में ट्रक धस गया. गनीमत रही डंपर चालक के सीने और हाथों में चोट लगी, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया.
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सहीराम लक्ष्मणगढ़ निवासी ने बताया कि 18 टन डस्ट नारायणपुर से लेकर अंबेडकर नगर लेकर आ रहा था लेकिन जब अंबेडकर नगर में जाने के लिए सर्विस रोड पर यूटर्न लिया. तभी कुछ समय में ही सड़क के बीचों बीच सड़क जमींदोज हो गई और डंपर उसमें डस्ट सहित समा गया. जब तक मुझे कुछ समझ आता तब तक डंपर पूरा जमीन में समा चुका था.
बड़ी मुश्किल से सड़क पर चल रहे लोगों ने मुझे ट्रक से खींचकर बहार निकाला. इस पूरे घटनाक्रम में सहीराम के हाथ और छाती पर हल्की चोट भी लगी है. इस बीच लाखों रुपयों की डस्ट भी नाले में बह गई और ट्रक में भी काफी नुकसान हो गया है.
डंपर मालिक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि रोड़ के बीचों बीच डंपर धस गया. जिसकी वजह से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. आखिर इस खोखली (जमीन) सड़क का जिम्मेदार कौन है .हालांकि ट्रक मालिक ने कहा कि हमारे चालक सहीराम के ज्यादा चोट नहीं लगी. हल्की-फुल्की चोट लगी है. राहगीरों ने चालक को समय रहते बहार निकाल लिया था.
वहीं, ऑटोमोबाइल डीलर पूर्व अध्यक्ष रामविलास गोयल ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस तरह की सड़क बनी हुई है. वह बेहद खराब है और आज तो यह डंपर घुसा है. अगर स्कूली के बच्चो से भरी हुई बस धस जाती तो काफी ज्यादा जनहानि हो सकती थी.
हालांकि आज जब डंपर धसने के बाद जो लगातार सीवरेज लाइन व जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाइन से निकल रहा है. इसकी वजह से भी भविष्य में बड़ी जनहानि हो सकती है क्योंकि पास में बनी बिर्डिंग और मकान भी गिर सकते है.
मौके पर अलवर तहसीलदार रश्मि शर्मा पहुंची. उन्होंने बताया कि जैसे ही सूचना मिली उसके बाद संबंधित अधिकारी पहुंच रहे हैं. मौके पर जो घटना हुई है, उसको कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है और डंपर को निकालने के लिए JCB मंगवाई जा रही है.
SDM प्रतीक जुइकर ने बताया ट्रक धसने की सूचना के बाद रेवेन्यू, PWD, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद देखा गया कि ट्रक में लोड ज्यादा था. इसको देखते हुए एक क्रेन ओर एक JCB मौके पर मंगवाई गई. इसके बाद काफी देर तक चले रेस्क्यू के बाद ट्रक निकालने में सफलता मिली है.
अभी मौके पर सभी संबंधित अधिकारी है. जांच की जा रही है कि आखिर क्या कमी रही, जिसके चलते आज इतना बड़ा हादसा हुआ है. अभी जब तक गड्ढे के अंदर से जा रही सभी लाइन सुचारू न हो जाए तब तक बेरिगेट लगाकर सावधानी रखी जाएगी और रेस्क्यू के दौरान जो एक तरफा ट्रैफिक था, उसको भी अब सुचारू किया जा रहा है.