Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में के एक 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया. ऐसे में सवाल कई सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी बाजार में चाइनीज मांझे कैसे बिक और खरीदे जा रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: चूरू जिले में बाइक पर दुकान से घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया. लहूलुहान हालत में युवक खुद ही डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. वहां आकर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी. तभी घबराई स्थिति में परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. अस्पताल में युवक के गले पर आठ और हाथ में चार टांके हैं. फिलहाल युवक की स्थिति ठीक है. परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चूरू में चाइनीज मांझा कहां-कहां बिक रहा है, प्रशासन को सब पता है. मगर इसके बाद भी जिला प्रशासन व पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
अस्पताल में वार्ड 38 निवासी तैयब अली ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पोता जोयान सय्यद अपनी बाइक पर दुकान से घर लौट रहा था. तभी सुराणा आईस फैक्ट्री के पास चलती बाइक पर चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया. गला बचाने के लिए युवक ने धागे को हाथ से अलग किया और उसका हाथ की उंगलियां भी कट गई. गले से खून बहने लगा. युवक ने तुरन्त खुद को संभाल कर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. जहां आकर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को आपबीती बताई. अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया.
तैयब अली ने बताया कि जोयान सैय्यद 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसी दौरान चाइनीज मांझे हाथ की अंगुली कटने का मामला आया, जिसमें वार्ड 40 के आठ वर्षीय मो. आहिल कुरैशी को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि आहिल छत पर खड़ा था, तभी एक पतंग कटकर आई, जिसको पकड़ने के प्रयास में उसके हाथ की अगुंलियां कट गई, जिसके हाथ में भी दो टांके आई हैं.
बाजार में खुले आम बिक रहा चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझे से घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में चाइनीज मांझा कहां-कहां बिकता है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सब पता है. प्रषासन केवल एक दर्जन चाइनीज मांझे की चरखियां पकड़कर अपना टारगेट पूरा कर लेता है. इसके अलावा चूरू में बड़ी कार्रवाई कहीं नहीं कर रहे हैं.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- 3 साल बाद 14 जनवरी को मनाई जा रही मकर संक्रांति, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!