अजमेर रोड पर की गई सीज कार्रवाई का सोमवार को विरोध सामने आया है. दुकान मालिक भाजपा पार्षद मुन्नी देवी गहलोत तथा रामेश्वर गहलोत पार्षदों के साथ नगर परिषद पहुंचे.
Trending Photos
Beawar News: नगर परिषद ब्यावर द्वारा शुक्रवार शाम को शहर के अजमेर रोड पर की गई सीज कार्रवाई का सोमवार को विरोध सामने आया है. नगर परिषद की सीज कार्रवाई से क्षुब्ध दुकान मालिक भाजपा पार्षद मुन्नी देवी गहलोत तथा रामेश्वर गहलोत पार्षदों के साथ नगर परिषद पहुंचे.
इस दौरान सभी ने राजस्व अधिकारी विकास कुमावत के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया. साथ ही पार्षद मुन्नी देवी गहलोत ने नगर परिषद की और से की गई कार्रवाई को अनुचित बताते हुए उनकी सीज दुकानों को खोलने की मांग की.
पार्षद मुन्नी देवी गहलोत ने बताया कि करीब 40 वर्ष पूर्व बनी दुकानों को बाहर केवल छाया के लिए टीनशेड लगाए थे लेकिन परिषद ने टीनशेड को हटाने के बजाए दुकानों को अवैध घोषित कर सीज कर दिया. इसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया. मुन्नी देवी गहलोत ने बताया कि 2-3 दिनों से परिषद की ओर से सीज खोलने का आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन आज परिषद प्रशासन ने सीज खोलने से मना कर दिया है, जो कि उनकी तानाशाही को दर्शाता है.
मालूम हो कि परिषद के कनिष्ठ अभियंता की तकनीकी रिपोर्ट आधार पर परिषद प्रशासन ने दुकानों के बाहर सरकारी नाले की जमीन पर रैंप, चबूतरा, लोहे के पोल एवं टीन शेड नाला कवर करते हुए अतिक्रमण किया हुआ, वहीं, मौके पर निर्मित चार दुकानों को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा अंतर्गत जारी किया गया, जो राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के विरुद्ध अवैधानिक है.
इसी क्रम में शुक्रवार को फटीचर टेलर, राम टी स्टॉल, किंग साइज टेलर्स व कमल जनरल स्टोर पर ब्यावर नगर परिषद द्वारा यह कार्रवाई की गई थी. विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षद हरीश सांखला, पिंकी कुमावत, सुनिता भाटी, प्रशांत पाबूवाल, भुवनेश जांगिड, शैलेन्द्रसिंह चौहान, किशन देवडा, कपिल चौहान, राम गुर्जर, मनोज यादव, पुष्पेन्द्र गहलोत तथा रवि गहलोत आदि शामिल रहे.