MCD Election Exit Poll 2022: एमसीडी चुनाव में जमकर चली झाड़ू, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ
Advertisement

MCD Election Exit Poll 2022: एमसीडी चुनाव में जमकर चली झाड़ू, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ

Delhi MCD Election Exit Poll: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) 4 दिसंबर को संपन्न हो गया और 7 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे. लेकिन उससे पहले ZEE NEWS पर एमसीडी की सभी 250 वार्डों के EXIT POLL के बारे में जान लीजिए.

MCD Election Exit Poll 2022: एमसीडी चुनाव में जमकर चली झाड़ू, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ
LIVE Blog

Delhi MCD Exit Poll 2022 Result Live Updates: ZEE NEWS के लिए ये एग्जिट पोल (EXIT POLL) BARC ने किया है, जिसमें एमसीडी के 250 वार्डों के लोगों से सवाल पूछे गए हैं. ध्यान रखें, ये चुनाव के परिणाम नहीं हैं, ये EXIT POLL के नतीजे हैं. जो एमसीडी चुनाव परिणाम की तरफ संकेत करते हैं. ध्यान रखें कि EXIT POLL में (+/-) 5 प्रतिशत Margin Of Error की गुंजाइश है.

एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. बीजेपी को इस बार भी लगातार चौथी जीत की उम्मीद है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी एमसीडी चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस भी एमसीडी चुनाव के लिए मैदान में उतरी. आइए जानते हैं एमसीडी चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में कौन आगे है?

05 December 2022
21:28 PM

एमसीडी चुनाव में आप बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी

BARC के एग्जिट पोल के अनुसार, एमसीडी चुनाव में आप सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. आप को 134-146, बीजेपी को 82-94, कांग्रेस को 8-14 और अन्य को 14-19 सीटें मिल सकती हैं.

19:43 PM
19:38 PM

एमसीडी EXIT POLL: किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट?

BARC के एग्जिट पोल (EXIT POLL) के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में आप को 46 प्रतिशत, बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 11 प्रतिशत और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

19:37 PM

एमसीडी चुनाव 2022 का एग्जिट पोल

BARC के एग्जिट पोल (EXIT POLL) के अनुसार, एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134-146, बीजेपी (BJP) को 82-94, कांग्रेस (Congress) को 8-14 और अन्य को 14-19 वार्डों में जीत मिल सकती है.

17:28 PM

थोड़ी देर में सटीक EXIT POLL

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिखी. थोड़ी देर में ZEE NEWS पर सटीक EXIT POLL देखिए.

17:06 PM

Trending news