स्कूलों में बम की खबर ले दहला पैरेंट्स का दिल, बोले, बार-बार हो रही घटना, बच्चे डर रहे हैं
Advertisement
trendingNow12550631

स्कूलों में बम की खबर ले दहला पैरेंट्स का दिल, बोले, बार-बार हो रही घटना, बच्चे डर रहे हैं

राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों को एक बार फिर सोमवार को बम की धमकियां मिलीं. धमकियों के बाद एक बार फिर से छात्रों के पैरेंट्स की जान हलक में आ गई और जिसको जैसे खबर मिली वो अपने बच्चों के स्कूल की तरफ निकल पड़े. ऐसे में छात्रों के पैरेंट्स का क्या कहना है पढ़िए.

स्कूलों में बम की खबर ले दहला पैरेंट्स का दिल, बोले, बार-बार हो रही घटना, बच्चे डर रहे हैं

Delhi School: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद बच्चों के माता-पिता डरे सहमे हुए दिखे. उनका कहना है कि जिस तरह से बार-बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.

पैरेंट नितिन कश्यप ने कहा,'हमें स्कूल से फोन आया था कि कुछ इमरजेंसी हो गई है. आपको अपने बच्चे को पिक करना होगा. लेकिन इमरजेंसी की वजह क्या थी, यह हमें फोन पर नहीं बताया गया था. यह दूसरी बार है, जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं आ रही हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.'

पैरेंट बालादास ने कहा,'हमें जैसे ही पता लगा कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, तो हम फौरन अपने बच्चे को स्कूल लेने आए. इस धमकी के बाद फौरन पुलिस आई और जांच में जुट गई. इस साल ऐसा कई बार हो चुका है. सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए.'

एक बच्चे की पैरेंट राजकुमारी ने कहा,'मुझे कॉल नहीं आया था. मुझे पैरेंट्स ग्रुप में मैसेज आया था कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी में ऐसा कहा गया कि दिल्ली के 40 स्कूलों में बम रखे गए हैं. मुझे जब ऐसा बताया गया कि बच्चों को घर भेजा जा रहा है, तो मैं अपने बच्चों को लेने आ गई.'

गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. सावधानी के तौर पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा विभाग की टीमें स्कूलों में जांच कर रही हैं. सोमवार की सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया है. ये मामला सामने आते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई. 

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा,'दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही. भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है.'

इसके अलावा आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए लिखा,'दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी. अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए.' वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा,'दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की यह धमकी दिल दहला देने वाली है. ईश्वर सब ठीक रखें.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news