Goa Airport: अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या AZV2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयर पोर्ट पर उतरना था. विमान के इंडियन एयरस्पेस में एंट्री से पहले ही उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.
Trending Photos
Moscow-Goa Flight Diverted: रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या AZV2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयर पोर्ट पर उतरना था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान के इंडियन एयरस्पेस में एंट्री से पहले ही उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.
ईमेल में बम का जिक्र
अधिकारी के मुताबिक, ‘डाबोलिम एयर पोर्ट के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.’
दो हफ्ते पहले हुई थी ऐसी ही घटना
यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.
(इनपुट - भाषा)