Sumbul Touqeer: स्किन टोन पर खूब सुने ताने, आखिरी समय पर सीरियल से हुईं रिजेक्ट, जब टूटा ‘इमली’ का आत्मविश्वास
Sumbul Touqeer Struggle: 19 साल की सुम्बुल तौकीर...जो इस वक्त कामयाबी को करीब से देख रही हैं और उसे इन्जॉय कर रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा जब एक्ट्रेस को लोगों ने उनके रंग के आधार पर खूब ताने दिए...तब एक मोड़ पर सुम्बुल अपना आत्मविश्वास खो बैठी थीं.
Trending Photos
)
Sumbul Touqeer Latest News: सुम्बुल तौकीर ने सबसे पहले फेम का स्वाद चखा इमली (Imli) सीरियल से. जिसने इन्हें ना सिर्फ घर-घर में पॉपुलर किया बल्कि हर किसी के दिल में भी खास जगह दी. वही रही सही कसर पूरी कर दी बिग बॉस 16 ने. जिसमें इस बार वो खूब चर्चा में रहीं और सुर्खियां बंटोरी. लेकिन जिस मुकाम पर आज सुम्बुल हैं वहां पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को कई पड़ाव पार करन पड़े और सबसे मुश्किल था लोगों को गलत साबित करते हुए खुद के आत्मविश्वास को बनाए रखना. कई बार सुम्बुल का कॉन्फिडेंस तब लड़खड़ाया जब उन्हें उनकी स्किन टोन को लेकर खूब ताने सुनने को मिले.