Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: विवादों के बीच जेठालाल ने बांधे शो की तारीफों के पुल, बोले- कॉमेडी में नंबर 1, ऐसा शो कभी टीवी पर….’
Advertisement
trendingNow11752190

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: विवादों के बीच जेठालाल ने बांधे शो की तारीफों के पुल, बोले- कॉमेडी में नंबर 1, ऐसा शो कभी टीवी पर….’

Dilip Joshi Praises TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों तमाम तरह के विवादों से घिरा नजर आ रहा है. इसके बावजूद शो में लीड रोल निभाने वाले दिलीप जोशी ने इसकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: विवादों के बीच जेठालाल ने बांधे शो की तारीफों के पुल, बोले- कॉमेडी में नंबर 1, ऐसा शो कभी टीवी पर….’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो भले ही इन दिनों खूब विवादों से घिरा दिख रहे हो लेकिन इसके बावजूद शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने वो कहा है जो लोग सालों से जानते भी हैं और मानते भी हैं. तारक मेहता की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस शो को लोग देख भी रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जेठालाल (Jethalal) यानि दिलीप जोशी ने माना कि ये शो वाकई कॉमेडी की दुनिया का एपिक शो है. 

दुनिया में सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है TMKOC
अपने एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि उन्हें इस शो के जरिए लोगों का प्यार और इतना आशीर्वाद मिल रहा है. ये पूरी दुनिया में बड़े ही प्यार से देखा जाता है. उनके मुताबिक ये इकलौता शो है जो 2-3 साल की उम्र के बच्चे से लेकर 80 साल का बुजुर्ग भी इसे देख रहा है. ये कई साल पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है और अब शो खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़े जा रहा है. दिलीप जोशी ने कहा – ‘2008 से लेकर अब तक बिना ब्रेक और लीप के ये शो चल रहा है. बच्चे इसी शो में बड़े हो गए. ये देखकर लगता है कि कितने सालों से हम ये कर रहे हैं’.

fallback

दिलीप जोशी ने इस इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो बचपन में टीवी देखकर एक्टिंग किया करते थे. उनकी मां ने ये बात नोटिस की और उनके कहने पर ही पिता ने उन्हें एक्टिंग स्कूल में डाला. बस यही से एक्टिंग के प्रति उनके प्यार की शुरुआत हुई और आज जेठालाल बनकर वो हम सबके दिलो पर राज कर रहे हैं. 

तारक मेहता शो को हो चुके हैं 15 साल
28 जुलाई, 2008 को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आगाज हुआ था और तब से लेकर अब तक ये शो बिना रुके और बिना लीप के चलता आ रहा है. हालांकि इन दिनों शो के कलाकार इसके मेकर्स को कटघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं. कई पुराने एक्टर्स शो को छोड़कर भी जा चुके हैं. 

 

 

Trending news