Trending Photos
iQOO 13 को अक्टूबर के अंत में चीन में लॉन्च किया जाएगा और फिर यह भारत में आएगा. iQOO इंडिया के सीईओ, निपुण मार्या ने X पर कन्फर्म किया है कि iQOO 13 आ रहा है. हालांकि उन्होंने डिवाइस का नाम नहीं बताया है, लेकिन टीजर से साफ है कि अगली जनरेशन का फ्लैगशिप iQOO फोन आ रहा है. लॉन्च से पहले ब्रांड ने कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कन्फर्म किए हैं...
iQOO 13 India launch
iQOO इंडिया के सीईओ, निपुण मार्या ने X पर कन्फर्म किया है कि iQOO 13 आ रहा है. हालांकि उन्होंने डिवाइस का नाम नहीं बताया है, लेकिन टीजर से साफ है कि अगली जनरेशन का फ्लैगशिप iQOO फोन आ रहा है. लॉन्च से पहले ब्रांड ने कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कन्फर्म किए हैं.
iQOO 13: Confirmed specs
iQOO ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कुछ स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म किए हैं. iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K Q10 डिस्प्ले है जो चीन की कंपनी BOE के साथ मिलकर बनाया गया है. यह फ्लैट OLED पैनल 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला डिवाइस है जिसमें OLED सर्कुलरली पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी है जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आंखों में थकान कम करने के लिए कहा जाता है.
iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन OriginOS 5 पर चलता है. इसमें डुअल स्पीकर और हैप्टिक्स के लिए बड़ा साइज़ का 1016H मोटर है. आने वाले iQOO फोन में मल्टी-लेयर ग्रैफीन और 7K अल्ट्रा-लार्ज VC हीट स्प्रेडर वाला हीट डिसिपेशन सिस्टम भी है. iQOO 13 को Snapdragon 8 Elite चिपसेट पावर करेगा.
अभी तक कैमरे के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लीक्स के मुताबिक, iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो शूटर शामिल होगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.