iOS 18.2 Update: ऐप्पल जल्द ही अपना नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 जारी करने वाला है. यह दूसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है जो iPhone की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं को और बेहतर बनाता है, जिसे Apple Intelligence कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें यूजर्स को क्या नया मिलेगा.
Trending Photos
Apple जल्द ही अपना नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 जारी करने वाला है. यह दूसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है जो iPhone की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं को और बेहतर बनाता है, जिसे Apple Intelligence कहा जाता है. यह अपडेट आपके iPhone को और भी स्मार्ट बनाएगा, खासकर iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, और iPhone 16 सीरीज के लिए यह अपडेट काफी महत्तवपूर्ण है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें कौन से नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे.
कब आएगा iOS 18.2?
iOS 18.2 का बीटा वर्जन पहले ही जारी हो चुका है. इसे दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. हालांकि, यह अपडेट सभी के लिए आ सकता है. लेकिन, ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज पर ही उपलब्ध होंगे. ये फोन्स ही इस अपडेट का पूरा फायदा उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें - बच्चों के लिए iPhone या iPad खरीदने का है प्लान? तो इन 5 चीजों का रखें ध्यान
क्या-क्या नया मिलेगा?
Image Playground - इस ऐप से आप अपने विचारों और फोन की गैलरी में पहले से मौजूद तस्वीरों से खूबसूरत इमेजेस बना सकते हैं. आप इन्हें एनिमेशन और इलस्ट्रेशन स्टाइल में बना सकते हैं.
Genmoji - अब आप अपने खुद के इमोजी बना सकते हैं. ये इमोजी लोगों, चीजों, या आपकी कल्पनाओं पर आधारित हो सकते हैं.
ChatGPT with Siri - अब Siri और अन्य ऐप्स ChatGPT का इस्तेमाल करेंगे. आप Siri से सवाल पूछ सकते हैं और जवाब पा सकते हैं.
Visual Intelligence - iPhone 16 मॉडल्स में आप कैमरे से किसी चीज को स्कैन करके उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं. यह किसी भी चीज के बारे में जानने का मजेदार तरीका है.
यह भी पढ़ें - बड़े काम का है Gmail का ये फीचर, स्पैम से बचा लेता है आपके जरूरी मेल, जानें कैसे
Mail App Redesign - मेल ऐप का नया डिजाइन आपको ईमेल को आसानी से सॉर्ट करने और समझने में मदद करेगा.
अन्य फीचर्स - Apple Music और Apple TV में नया सर्च फीचर, पॉडकास्ट के लिए बेहतर सुझाव, और स्टॉक ऐप में नई जानकारी जैसे कई और नए फीचर्स भी मिलेंगें.