Advertisement
trendingPhotos2606244
photoDetails1hindi

iPhone में क्या होता है 'i' का मतलब? जवाब जानकर हैरान हो जाएंगे आप

iPhone को दुनिया के बेहतरीन फोन्स में से एक माना जाता है. इसके नाम की तरह ही इसका डिजाइन और फीचर्स भी सबसे अलग होते हैं. पूरी दुनिया में इसका क्रेज देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं. आईफोन के साथ ही Apple कुछ और प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जैसे iPad और iMac आदि. लेकिन, ऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स में एक चीज कॉमन होती है और वो है 'i'. क्या आप जानते हैं कि ऐप्पल के प्रोडक्ट्स में 'i' क्यों होता है और इसका का क्या मतलब होता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.  

लोगों में उत्सुकता

1/5
लोगों में उत्सुकता

ऐप्पल के प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, iPad और iMac में मौजूद "i" ने हमेशा से लोगों को उत्सुक किया है. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता रहती है कि आखिर आई का क्या मतलब होता है. 

 

"i" का मतलब

2/5

कई साल पहले ऐप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने बताया था कि "i" का मतलब "इंटरनेट" से है, जो डॉट-कॉम बूम के दौरान वेब के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. 

 

मतलब

3/5
मतलब

स्टीव जॉब्स ने यह भी कहा था कि इसका मतलब "इंडिविजुअल" (व्यक्तिगत), "इंस्ट्रक्ट" (निर्देश देना), "इन्फॉर्म" (सूचना देना) और "इंस्पायर" (प्रेरणा देना) भी हो सकता है. 

 

अब क्या मतलब है

4/5
अब क्या मतलब है

अब ऐप्प्ल के लेटेस्ट iPhone 16 और iOS 18 के साथ "i" का मतलब "इंटेलिजेंस" (बुद्धिमत्ता) हो गया है. आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी अपने यूजर्स को ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स भी ऑफर कर रही है. 

 

बजट फ्रेंडली iPhone

5/5
बजट फ्रेंडली iPhone

अफवाह है कि ऐप्पल जल्द ही फोल्डेबल डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है. 2028 में फोल्डेबल iPad और 2026 के बाद फोल्डेबल iPhone आने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी जल्दी ही यूजर्स के लिए बजट फ्रेंडली iPhone SE 4 भी ला सकती है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़