Amazon Prime Day 2022: सावन के महीने के बीच 23 तारीख से होने जा रही ऑफर की झमाझम बारिश, इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट
Advertisement
trendingNow11266999

Amazon Prime Day 2022: सावन के महीने के बीच 23 तारीख से होने जा रही ऑफर की झमाझम बारिश, इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट

Amazon Offer: अमेजन प्राइम डे 2022 सेल 23 जुलाई से शुरू होगी. इस सेल के दौरान Amazon पर आपको मोबाइल फोन, Amazon डिवाइस, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्मस पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. 2 दिन तक चलने वाली इस सेल में प्राइम मेंबर्स को कई खास ऑफर्स मिलेंगे.

प्रतीकात्मक इमेज

Amazon Prime Day 2022 Sale: क्या आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भारी डिस्काउंट तलाश रहे हैं. अगर हां तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है. 23 जुलाई से Amazon Prime Day 2022 सेल शुरू होने वाली है. इस सेल के दौरान Amazon पर आपको मोबाइल फोन, Amazon डिवाइस, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्मस पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल 2 दिन चलेगी और प्राइम मेंबर्स को कंपनी की ओर से कई ऑफर्स दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो फौरन प्राइम मेंबरशिप ले लें. इसे लेकर कोई कंफ्यूजन है तो यहां आपको बता रहे हैं, कुछ ट्रिक जिनके जरिये आप लगभग फ्री में इस मेंबरशिप को पा सकते हैं.

1. खुद Amazon के जरिये

फ्री प्राइम मेंबरशिप के लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री ट्रायल लेना होगा. हालांकि यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलती है जो पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, अगर आप पहले अमेजन प्राइम के मेंबर रह चुके हैं तो आपको फ्री ट्रायल का फायदा नहीं मिलेगा, जबकि आप फ्रेश रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आप आसानी से 30 दिन का फ्री ट्रायल पा सकते हैं. फ्री ट्रायल मिलने के बाद आप इन दो दिनों की सेल का भी फायादा उठा सकते हैं.

2. एयरटेल, जियो और वीआई के जरिये

टेलिकॉम कंपनी Airtel, Jio और Vi अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज पैक के साथ फ्री Amazon Prime मेंबरिशप उपलब्ध कराती है. अगर बात एयरटेल की करें तो वह 349 रुपये, 499 रुपये, 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान पर फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का ऑफर देती है. वहीं, Jio अपने ग्राहकों को यह सुविधा 399 रुपये (पोस्टपेड प्लस), 599 रुपये, 799 रुपये (पोस्टपेड प्लस), 899 रुपये (पोस्टपेड प्लस) और 1,499 रुपये (पोस्टपेड प्लस) वाले प्लान पर उपलब्ध कराती है. अब बात अगर Vi (वीआई) की करें तो इसके कस्टमर्स 499 रुपये (पोस्टपेड), 699 रुपये (पोस्टपेड), और 1,099 रुपये (पोस्टपेड) के प्लान के साथ फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर​

 

Trending news