Advertisement

Deoria police

alt
आपने दुश्मनी के चलते या फिरौती मांगने के लिए आपने किडनैपिंग का मामला जरूर सुना होगा. इन सबके बीच हरियाणा में अनोखे अपहरण का मामला सामने आया है, जिसके तार यूपी से जुडे़ हैं. दरअसल रोहतक में चार साल की बच्ची से प्यार में पड़कर नव विवाहिता अपराधी बन बैठी. ये मामला रोहतक के इस्माईला गांव का है. जहां लगभग 4 महीने पहले यूपी के लड़की की शादी रोहतक में हुई. ससुराल में दुल्हन को 4 साल की बच्ची से ऐसा लगाव हुआ कि उसे हमेसा अपने साथ रखने के लिए उसने अपहरण कर लिया. बता दें कि नई नवेली दुल्हन उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली है. वहीं, बच्ची के अपहरण मामले की जानकारी आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई.
Dec 5,2022, 3:18 AM IST
View More

Trending news