Deoria Hadsa: देवरिया में बड़ा हादसा, मकान गिरने से पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1357712

Deoria Hadsa: देवरिया में बड़ा हादसा, मकान गिरने से पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

Deoria Building Collapse News: जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बरसात की वजह से मकान में सीलन आ गई थी. जिससे हादसा हुआ है और तीनों की मौत हुई है. घर की अभिभावक प्रभावती देवी उनको काशीराम आवास योजना के तहत मकान आवंटित था....

 

Deoria Hadsa: देवरिया में बड़ा हादसा, मकान गिरने से पति-पत्नी और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

त्रिपुरेश पति त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एक मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घर में सो रहे पति-पत्नी और मासूम की मकान के मलबे में दबने से काल के गाल में तीन जिंदगियां समा गईं. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम सहित जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया. मलबे में दब मां-बेटी और पति के शव को बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पीड़ित परिवार को बारह लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है जो आज ही उनके खाते में चली जाएगी. 

मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था दिलीप 

देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में आज एक पुरानी मकान भोर में भरभरा कर गिर गई. इस मकान में पति पत्नी और उनकी मासूम बच्ची सो रही थी, जो मलबे में दब गई.सूचना मिलते ही फौरन मौके पर एसडीएम सहित जनपद के आला अधिकारी पहुंच गए, जिसमें देवरिया पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया. जेसीबी बुलाकर तत्काल प्रभाव से मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. 

मलबा हटाने के बाद उसमें से एक महिला, पुरुष औक एख मासूम बच्ची की लाश निकली. बताया जा रहा है कि मकान बहुत ही पुरानी थी. देवरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान पूरी तरह से सिम गई थी. इस वजह से आज सुबह में अचानक से भरभरा कर गिर गई. इस मकान में पति पत्नी और उनकी मासूम बच्ची सो रही थी जो मलबे में दब गई.

गैंगस्टर अशरफ के नौकर के पास है सौ बीघा जमीन, BPL कार्ड धारक सूरज पाल 8 साल में बन गया करोड़ों का मालिक 

क्या कहना है प्रशासन का? 

जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बरसात की वजह से मकान में सीलन आ गई थी. जिससे हादसा हुआ है और तीनों की मौत हुई है. घर की अभिभावक प्रभावती देवी उनको काशीराम आवास योजना के तहत मकान आवंटित था, लेकिन अपने परिवार के साथ यही रहती थी और मकान मालिक से उनका किरायेदारी का मुकदमा चल रहा था. 

एसडीएम ने बताया कि आज भोर में तीन बजे के आस-पास एक सौ साल पुरानी मकान अचानक से भर भराकर गिर गई. इसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं. मृतकों में दिलीप गौड़ और उनकी पत्नी चांदनी गौड और दो साल की मासूम बेटी पायल शामिल है. मृतक मजदूरी का काम करता था. इस घटना के बाद से आसपास के पुराने मकानों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है. 

Haryanvi Dance VIDEO:हरयाणवी गाने पर BABY GIRL का स्कूल में CUTE DANCE, हो रही तारीफ!

Trending news