अब साथी दल ही लगा रहे मोहर... मणिपुर में नीतीश कुमार के पलटी मारने पर कांग्रेस ने भाजपा को सुनाया
Advertisement
trendingNow12612385

अब साथी दल ही लगा रहे मोहर... मणिपुर में नीतीश कुमार के पलटी मारने पर कांग्रेस ने भाजपा को सुनाया

Manipur News: मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने बीजेपी  सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है और कहा कि मोदी हर मोर्चे पर FAIL हो चुके हैं. हालांकि कुछ ही समय बाद जेडीयू ने अपना फैसला बदल दिया.

अब साथी दल ही लगा रहे मोहर... मणिपुर में नीतीश कुमार के पलटी मारने पर कांग्रेस ने भाजपा को सुनाया

Manipur News: मणिपुर में बीते दिन नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से अपना समर्थन वापस लिया था, अब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद राजनीति गलियारों में माहौल गरम हो गया. जनता दल के फैसले के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोला है. हालांकि सियासत में भूचाल आने के बाद जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ये अनुशासनहीनता है. इसके लिए मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को हटा दिया  गया है.

कांग्रेस ने कसा तंज 
कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा कि 'मोदी सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने में नाकाम रही है'. इस बात पर मोहर अब उनके साथी दल भी लगा रहे हैं, क्योंकि मणिपुर में नीतीश कुमार ने BJP से समर्थन वापस ले लिया है. मणिपुर करीब 2 साल से हिंसा की आग में जल रहा है, हालात बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए. ये दिखाता है-नरेंद्र मोदी को मणिपुर के दर्द और वहां के लोगों की तकलीफों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मोदी हर मोर्चे पर FAIL हो चुके हैं. 

कांग्रेस के तंज के बाद जेडीयू प्रवक्ता प्रवक्ता राजीव रंजन समर्थन वापस लेने वाले मामले पर कहा कि पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के कारण हटा दिया गया है. उनका कहना है कि जेडी(यू) राज्य सरकार को समर्थन देना जारी रखेगी और देश भर में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को मजबूत करेगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news