Advertisement

Budhaditya rajyog

alt
Planet Transits in September 2022, Grah Gochar September 2022: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के राशि परिवर्तन, चाल में बदलाव और स्थिति में परिवर्तन के आधार पर गणनाएं की जाती हैं. ग्रह गोचर और ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है. इस साल 24 सितंबर के दिन ग्रहों की स्थिति अद्भुत रहने वाली है. इस कारण 24 सितंबर को एक साथ 5 ताकतवर राजयोग बन रहे हैं. 5 पॉवरफुल राजयोग बनने का यह अद्भुत संयोग 59 साल बाद बना है. इस दिन शनि, बुध और गुरु वक्री रहेंगे. इसके अलावा सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्‍य योग और शुक्र गोचर करके नीचभंग राजयोग बनाएंगे. इस तरह 24 सितंबर 2022 को 2 प्रकार के नीच भंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग, भ्रद राजयोग और हंस नाम का राजयोग बन रहे हैं. इन 5 राजयोग का बेहद शुभ असर 5 राशियों पर पड़ेगा. 
Sep 19,2022, 7:28 AM IST

Trending news