Wayanad Tragedy: अमित शाह ने लिया ऐसा फैसला, प्रियंका गांधी ने भी खुश होकर जताया आभार
Advertisement
trendingNow12581922

Wayanad Tragedy: अमित शाह ने लिया ऐसा फैसला, प्रियंका गांधी ने भी खुश होकर जताया आभार

Amit Shah and Priyanka Gandhi: गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में वायनाड ट्रेजडी को 'भीषण प्राकृतिक आपदा' के रूप में घोषित करने का फैसला किया है. उनके इस कदम की वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सराहना की है. 

Wayanad Tragedy: अमित शाह ने लिया ऐसा फैसला, प्रियंका गांधी ने भी खुश होकर जताया आभार

गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में वायनाड ट्रेजडी को 'भीषण प्राकृतिक आपदा' के रूप में घोषित करने का फैसला किया है. उनके इस कदम की वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सराहना की है. उन्‍होंने कहा कि इससे पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी और धन का भी सुगमता से आवंटन हो सकेगा. उन्‍होंने केंद्र के निर्णय को सही दिशा में उठाया गया कदम करार दिया. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट लिखा कि वायनाड ट्रेजडी को भीषण प्रकृति की आपदा घोषित करने के लिए मैं अमित शाह जी का आभार प्रकट करती हूं. इससे पुनर्वास की आस लगाए लोगों को बहुत मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया कदम है. यदि जरूरी फंड जल्‍द से जल्‍द उपलब्‍ध करा दिया जाए तो हम सब बहुत आभारी रहेंगे. 

इससे पहले केंद्र ने केरल को सूचित किया था कि वायनाड जिले में मेप्‍पाडी भूस्‍खलन ट्रेजडी को अंतर-मंत्रालयी सेंट्रल टीम ने भीषण प्रकृति की आपदा के रूप में चिन्हित किया था. केरल की कांग्रेस यूनिट ने इस सूचना को अपने ऑफिशियर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. उसने साथ ही ये भी कहा कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस आशय का अनुरोध किया था. वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस संदर्भ में मिली भी थीं और अब केंद्र ने मुंडाक्‍कई-चूरामला भूस्‍खलन आपदा को भीषण प्राकृतिक आपदा के रूप में चिन्हित किया है. 

निमिषा प्रिया का किस्‍सा जिनको यमन में मिली मौत की सजा, सरकार ने दिया दखल

गौरतलब है कि पांच दिसंबर को प्रियंका गांधी के नेतृत्‍व में केरल के सांसदों के एक डेलीगेशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्‍होंने भूस्‍खलन से प्रभावित वायनाड के लिए तत्‍काल राहत की अपील की थी. उसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि हमने पीएम और गृह मंत्री को अपना प्रेजेंटेशन दिया है. वायनाड में भूस्‍खलन से प्रभावित लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है. ऐसी परिस्थिति में यदि केंद्र ने दखल नहीं दिया तो पूरे देश और खासकर पीड़ितों के बीच गलत संदेश जाएगा. 

30 जुलाई को वायनाड में भूस्‍खलन से भयानक तबाही हुई थी. मुंडाक्‍कई और चूरामला क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ था. उस हादसे में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घर और इमारतें तबाह हो गई थीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news