WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस
Advertisement
trendingNow11664081

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

World Test Championship 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टीम को ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

ICC World Test Championship 2023 Final: टीम इंडिया को जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023) का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा था, जिसने अब धमाकेदार वापसी की है. इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. 

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. इस अहम मैच से पहले 'मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फॉर्म में वापसी कर ली है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपने सलेक्शन की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. 

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की लगाई क्लास 

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक विस्फोटक पारी खेली. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 26 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.23 का रहा. जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में किया डेब्यू 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने थे. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद से कप्तान रोहित ने उन्हें बाकी तीन मैचों में मौका ही नहीं दिया था. वह नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहे और उन्होंने महज 8 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी के चलते उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर बार हो गए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम की पहली पसंद बन सकते हैं. 

अभी तक खेले 72 इंटरनेशनल मैच

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने करियर में अभी तक 72 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह एक टेस्ट, 23 वनडे और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 24.05 के औसत से कुल 433 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1675 रन बनाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए काफी खराब रही है. वह इस सीरीज के तीनों मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे. ऐसे में वह आईपीएल 2023 में दमदार वापसी करके भारतीय टेस्ट टीम में भी वापसी करना चाहेंगे. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news