Ravindra Jadeja: चोटिल रवींद्र जडेजा का हुआ ऑपरेशन, लंबे समय के लिए टीम इंडिया से हुए बाहर
Advertisement
trendingNow11338941

Ravindra Jadeja: चोटिल रवींद्र जडेजा का हुआ ऑपरेशन, लंबे समय के लिए टीम इंडिया से हुए बाहर

Ravindra Jadeja Latest Post: धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी चोट पर अपडेट दी है. 

Photo (BCCI)

Ravindra Jadeja Injury Update: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. एशिया कप 2022 ही नहीं उनकी चोट को देखते हुए ऐसा भी माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसी बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फैंस को अपनी सर्जरी के बारे में अपडेट दिया है. 

चोटिल रवींद्र जडेजा की हुई सर्जरी

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. वह शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी सर्जरी के बारे में अपडेट दिया है. रवींद्र जडेजा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सर्जरी सफल रही. समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोग हैं - बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक. मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जितनी जल्दी हो सके वापस आने की कोशिश करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.' रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 3 महीने का समय लग सकता है.

शुरुआती दो मैचों में जडेजा का प्रदर्शन 

33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की चोट ना सिर्फ उनके और फैंस के लिए बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता बन गई. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. ऐसे में रवींद्र जडेजा का ना होना एक बड़ा झटका है. जडेजा ने एशिया कप में  पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने  4 ओवर में 3.75 इकॉनमी से सिर्फ 15 रन ही दिए और 1 विकेट हासिल किया था.

इस ऑलराउंडर को मिली जगह 

चोटील रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है. अक्षर पटेल (Axar Patel) का हालिया फॉर्म काफी शानदार दिखाई दे रहा है. लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. अक्षर पटेल (Axar Patel) को एशिया कप 2022 में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम में जगह मिली थी, वह अब मुख्य स्क्वाड में शामिल हो गए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news