IND vs ZIM आखिरी T20 में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? शुभमन गिल ने बताया
Advertisement
trendingNow12334984

IND vs ZIM आखिरी T20 में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? शुभमन गिल ने बताया

भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल खुश नजर आए. उन्होंने आखिरी मैच की प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर बड़ा बयान दिया.

IND vs ZIM आखिरी T20 में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? शुभमन गिल ने बताया

Shubman Gill Statement : युवा भारतीय टीम की अगुआई कर रहे शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जीत से सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93 रन) और कप्तान गिल (नाबाद 58 रन) की बदौलत भारत ने चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया. जिसके बाद गिल ने उम्मीद जतायी कि यह टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी. गिल ने आखिरी मैच की प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर बड़ा बयान दिया.

क्या बोले गिल? 

गिल ने मैच के बाद कहा, 'हमने लक्ष्य के पीछा करने के बारे में बात की थी. पहले मैच में हम यह नहीं कर पाये थे, इसलिये इस मैच में ऐसा करके अच्छा लगा. हालांकि अभी काम पूरा नहीं हुआ है.' उन्होंने आगे कहा, 'यह अच्छी टीम है, अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है. उम्मीद है कि हम टीम को आगे ले जा सकेंगे.' भारत सीरीज जीत चुका है तो अंतिम टी20 की प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर पूछे जाने पर गिल ने कुछ भी महत्वपूर्ण बात नहीं बतायी. उन्होंने कहा, 'कोच के साथ चर्चा नहीं हुई है. अगर कोई बदलाव होता है तो कल टॉस के समय पता चल जायेगा.' 

बैटिंग से खुश जायसवाल

बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए यशस्वी जायसवाल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा, 'मैंने आज अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. मेरे पास अलग अलग गेंदबाजों के लिए योजना थी. नयी गेंद बल्ले पर आ रही थी, जबकि पुरानी गेंद काफी धीमी हो गयी थी. मैंने शुभमन के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया.'

सिकंदर रजा ने भी दिया बयान 

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने हरारे की पिच को धीमा बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा धीमा था, इसलिए हमने सोचा कि 160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा. लेकिन 180 रन भी काफी नहीं होते. आज ऐसा दिन है जब आप कह सकते हैं कि उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की.' उन्होंने कहा, 'भारी रोलर उनके लिए फायदेमंद रहा. यह एक अच्छा विकेट बन गया.'

Trending news