ICC Womens T20 Rankings: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ICC की ओर से जारी महिला टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में तीन स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वापसी की. वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में भी इसी स्थान पर है.
Trending Photos
ICC Womens T20 Rankings: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ICC की ओर से जारी महिला टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में तीन स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वापसी की. वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में भी इसी स्थान पर है. दीप्ति को बांग्लादेश के सिलहट में जारी मौजूदा एशिया में शानदार प्रदर्शन करने का रैंकिंग में फायदा मिला है.
भारत की दीप्ति शर्मा ने टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका
दीप्ति ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जबकि बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ दो-दो विकेट झटके. दीप्ति ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को पीछे छोड़ा, जबकि उनसे आगे इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और साराह ग्लेन है. दीप्ति ने नवंबर 2019 में पहली बार रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था.
हासिल की करियर की सबसे बड़ी कामयाबी
दीप्ति शर्मा इस दौरान बल्लेबाजों की सूची में भी एक स्थान सुधार करने में सफल रहीं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 35वें पायदान पर हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एशलिघ गार्डनर को पीछे छोड़ा.
रैंकिंग में रेणुका सिंह आठवें पायदान पर
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की रेणुका सिंह (तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें पायदान पर), स्नेह राणा (30 स्थानों के सुधार के साथ 15वें स्थान पर) और पूजा वस्त्राकर (सात स्थानों के सुधार के साथ 28वें पायदान पर) भी इस रैंकिंग में सुधार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
जेमिमा रोड्रिग्स छठे स्थान पर
भारतीय बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. शेफाली वर्मा हालांकि बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान खिसककर आठवें स्थान पर आ गई हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग टॉप पर बरकरार है.
(Content Credit - PTI)