Team India: रोहित की गैरहाजरी में ये खिलाड़ी बनेगा टी20 का कप्तान, T20 WC में मिलेगी ये खास जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11287943

Team India: रोहित की गैरहाजरी में ये खिलाड़ी बनेगा टी20 का कप्तान, T20 WC में मिलेगी ये खास जिम्मेदारी

Team India: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. सेलेक्टर्स टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को परमानेंट उपकप्तान बनाने का मन बना चुके हैं. फिलहाल ये जिम्मेदारी केएल राहुल के पास है.

Photo (BCCI)

Team India New Vice Captain: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. उन्हें विराट कोहली की जगह टीम की कमान दी गई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्क लोड के चलते सभी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन बाते हैं. उनकी गैरहाजरी में टीम का उपकप्तान टीम की कमान संभालता है. इस समय टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अब उनकी जगह एक ऑलराउंडर को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. 

ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

केएल राहुल चोट के चलते फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इनसाइडस्पोर्ट  की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 क्रिकेट का परमानेंट उपकप्तान बनाने का मन बना लिया है. हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को ये खास जिम्मेदारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से मिल सकती है. 

हाल ही में मिली थी कप्तानी की जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को पहली बार टीम का उपकप्तान साउथ अफ्रीका सीरीज में बनाया गया था, वहीं आयरलैंड (Ireland) दौरे वे टीम के कप्तान बनाए गए थे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,'हार्दिक एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और पूरी फिटनेस के साथ टीम में वापसी करना उनके लिए बहुत अच्छा है. उन्हें उपकप्तान बनाया जाएगा या नहीं यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है. लेकिन वह पहले से ही टीम में एक लीडर है.. एक ऑलराउंडर के तौर पर वह दोनों स्थितियों को समझते हैं. उनके पास नेतृत्व करने की शानदार कला है और हमने आईपीएल में ऐसा देखा है. वह निश्चित रूप से अच्छा करेगा.' 

आईपीएल 2022 में दिखाया दम

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान पहली बार खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्हें आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था. इस सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था. वह पहले ही सीरीज में टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे थे. हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) टीम इंडिया में भी लगातार बेहतरीन खले दिखा रहे हैं, ऐसे में उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी जल्द मिल सकती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news